7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकली भगवान श्रीू जगन्नाथ की शोभायात्रा

सैकड़ों श्रद्धालु हुए सम्मलित दो फोटो है कोलकाता. बड़ाबाजार में श्री जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा की धूम रही. अनेक जगहों से शोभायात्रा निकाली गयी. नवाब लेन स्थित श्री बड़ा जगन्नाथ मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकाली गयी. इस शोभायात्रा ने बड़ाबाजार के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण किया. बड़ी संख्या में व्यवसायी, भक्त […]

सैकड़ों श्रद्धालु हुए सम्मलित दो फोटो है कोलकाता. बड़ाबाजार में श्री जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा की धूम रही. अनेक जगहों से शोभायात्रा निकाली गयी. नवाब लेन स्थित श्री बड़ा जगन्नाथ मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से निकाली गयी. इस शोभायात्रा ने बड़ाबाजार के विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण किया. बड़ी संख्या में व्यवसायी, भक्त और अन्य गणमान्य लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. बैंड बाजा के साथ हर्षोल्लास के साथ निकली इस शोभायात्रा में भक्तों ने भगवान श्री जगन्नाथ, बलराम , सुभद्रा के दर्शन कर अपनेे आप को धन्य किया. समाजसेवी प्रेम मिश्रा सहित महंत मुन्ना महाराज, संजय उपाध्याय, संतोष मिश्रा, कृष्ण प्रताप सिंह, विनायक त्रिपाठी, मोती सोनकर, जनार्दन अग्रवाल, कैलाश सोनकर, रिंकू त्रिपाठी, शशांक देरासरी, अनिल मिश्रा, कृपाशंकर दूबे, मनोज पांडेय, बागेश मिश्रा, जयप्रकाश त्रिपाठी, रंजीत यादव, बरमेश्वर पांडेय, प्रदीप मिश्रा, दीपक शर्मा, नितेश कानोडि़या, टिंकू सोनकर, चंदन मिश्रा, सोनू सोनकर, कमल सोनकर, संतोष माली व अन्य गणमान्य व्यक्ति शोभायात्रा में शामिल हुए. दूसरी ओर बिन्नानी भवन के पास प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर से भी एक शोभायात्रा निकाली गयी. समाजसेवी प्रेम मिश्रा सहित पूर्णिमा कोठारी, संजय मंडल, राजकुमार भल्ला, राजलक्ष्मी राठी, मंजू दूबे, यश बिन्नानी, रोहित शर्मा, ब्रजेश बागड़ी व अन्य सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति इस शोभायात्रा में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें