23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदा की इबादत में झुके हजारों सर

विश्व शांति व आपसी सौहार्द के लिए मांगी गयी बरकत खुदा से आसनसोल : ईद के अवसर पर शहर के तमाम मसजिदों तथा ईदगाहों में शनिवार को ईद की नमाज अता की गयी. नमाजियों ने एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. मुर्गासोल स्थित ईदगाह, हॉटन रोड मसजिद, बस्तीन बाजार मसजिद, बुधा मसजिद, रेलपार के […]

विश्व शांति व आपसी सौहार्द के लिए मांगी गयी बरकत खुदा से

आसनसोल : ईद के अवसर पर शहर के तमाम मसजिदों तथा ईदगाहों में शनिवार को ईद की नमाज अता की गयी. नमाजियों ने एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. मुर्गासोल स्थित ईदगाह, हॉटन रोड मसजिद, बस्तीन बाजार मसजिद, बुधा मसजिद, रेलपार के चांदमारी स्थित बैतुस सलाम मसजिद, बैतुस सलात मसजिद, कुरैशी मुहल्ला ईदगाह, लोको मसजिद, जहांगीरी मुहल्ला मसजिद, चर्बी मुहल्ला आदि मसजिदों में नमाज अता कर अल्लाह का शुक्रिया अता की. इमामों ने विश्व शांति की कामना करते हुए भाईचारा मजबूत करने पर जोर दिया.

मुर्गासोल स्थित ईदगाह समक्ष ईदगाह वक्फ स्टेट कमेटी ने नमाज के पश्चात ईद मिलन आयोजित किया. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने गले मिलकर बधाई दी. पूर्व मेयर परिषद सदस्य अनिमेष दास, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी, पूर्व मेयर तापस राय, माकपा नेता अशोक सामंत, सीपीआई नेता मानिक मालाकार, समाजवादी पार्टी के प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

श्रम मंत्री श्री घटक ने ईद की बधाई देने के साथ-साथ राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों की चर्चा की. शहर के कई मुसलिम बहुल इलाके को ईद के अवसर पर काफी सुंदर तरीके से सजाया गया. बस्तीन बाजार, अपर चेलिडांगा, रेलपार के विभिन्न अंचलों में भी ईद की धूम रही. विभिन्न इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए.

बर्नपुर के विभिन्न ईदगाहों तथा मसजिदों में अकीदत के साथ ईद की नमाज अता हुई. रहमत नगर ईदगाह में बड़ी भीड़ रही. विधायक सोहराब अली ने लोगों के गले मिलकर ईद की बधाई दी. जामा मसजिद, बर्नपुर सेंट्रल जामा मसजिद, धर्मपुर मसजिद में नमाजियों की काफी भीड़ रही. छोटे बच्चों में काफी उत्साह रहा.

स्टेशन रोड में समासेवी सुजीत सिंह ने जरूरतमंदों में सेवई तथा दूध का वितरण किया. कुमार जयंत, संजय वर्धन, तारक दे, चंदन राउत, बिशू दास, दलजीत सिंह, दिलीप कोईरी आदि मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है लेकिन गरीबी के कारण कई लोग सेवईयों तथा दूध खरीद नहीं पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें