22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा कानून से सुधरेगा सिस्टम : सरयू (फोटो हैरी 16)

बिष्टुपुर में झारखंड चेतना विकास आंंदोलन का मिलन समारोहजमशेदपुर. झारखंड चेतना विकास आंदोलन ने शनिवार को बिष्टुपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एरिया स्थित एएस रवीन टावर में मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए. इस दौरान डोमिसाइल नीति, खाद्य सुरक्षा नीति, जाति प्रमाण समेत अन्य मसलों पर मंथन किया गया. मौके पर […]

बिष्टुपुर में झारखंड चेतना विकास आंंदोलन का मिलन समारोहजमशेदपुर. झारखंड चेतना विकास आंदोलन ने शनिवार को बिष्टुपुर कॉन्ट्रैक्टर्स एरिया स्थित एएस रवीन टावर में मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए. इस दौरान डोमिसाइल नीति, खाद्य सुरक्षा नीति, जाति प्रमाण समेत अन्य मसलों पर मंथन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय उपस्थित थे.कार्यक्रम में सरयू राय ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून के माध्यम से सिस्टम को दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें टेक्नोलॉजी का उपयोग होने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों तक अपनी योजना को पहुंचाना चाहती है. लेकिन, इसमें भ्रष्टाचार बहुत बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है. इस लिहाज से सिस्टम को दुरुस्त करना बहुत ही जरूरी है. इससे राशन की कालाबाजारी पर पूर्णत: रोक लगेगी और इसका फायदा नागरिक को मिलेगा. उन्होंने कहा कि डोमिसाइल कानूनी व जटिल मामला है. इसपर राज्य सरकार गहन अध्ययन कर रही है. इस अवसर पर संजय शर्मा, दामोदर बाबा, रामउदय ठाकुर, लखन विश्वकर्मा, मुरली वर्णवाल, मिथिलेश साहू, अर्जुन शर्मा, नंद किशोर ठाकुर समेत बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें