19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंतरिक सदन फुटवॉल खेल प्रतियिोगिता का दमन स्कूल में किया गया आयोजन

तसवीर-विजेता टीम को कप प्रदान करते प्राचार्य जी के सिंहतसवीर-6बेगूसराय(नगर).एक सप्ताह से चल रही आंतरिक सदन फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन दून पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों ने भाग लिया. टूर्नामेंट में भाग लेनेवाले प्रतिभागी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. अशोका सदन के प्रशांत,अंकित, […]

तसवीर-विजेता टीम को कप प्रदान करते प्राचार्य जी के सिंहतसवीर-6बेगूसराय(नगर).एक सप्ताह से चल रही आंतरिक सदन फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन दून पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों ने भाग लिया. टूर्नामेंट में भाग लेनेवाले प्रतिभागी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. अशोका सदन के प्रशांत,अंकित, आकाश,श्रीकृष्णा सदन के सौरभ, सत्यम, दिनकर सदन के दिलशयान, आदित्य,राजेंद्र सदन के आदर्श, हेमंत ने भाग लिया. इस खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहनेवाले दिनकर सदन का सामना दूसरे स्थान पर आये राजेंद्र सदन से हुआ. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य जीके सिंह थे. प्राचार्य ने खेल प्रतिभागियों के बीच उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का मन एकाग्रचित होता है. इससे आपसी प्रेम, अनुशासन, साहस एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. इस मौके पर प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच सोनू और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अंकित आकाश को दिया गया. मौके पर दिनकर सदन के कप्तान विष्णु कुमार को विजेता कप एवं मनीष को उपविजेता कप प्राचार्य के द्वारा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें