जमुई : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस के एक संयुक्त दल ने आज नक्सल प्रभावित जमुई जिले से एक कथित माओवादी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है गिरफ्त में लिया गया व्यक्ति झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा गांव का रहने वाला है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीएन पांडेय ने कहा कि एक कट्टर माओवादी संजय उर्फ नेपाली को चंद्रदीप पुलिस थाना अंतर्गत दक्षिणी पहाडी लेनिन गांव से गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.