श्रीनगर : हुर्रियत नेता सैयद अहमद गिलानी को सरकार से मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद श्रीनगर में उनके समर्थक सड़क पर उतर आये और प्रदर्शन किया. श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके जहां गिलानी का निवास स्थान है, वहां की ईदगाह के बाहर समर्थक जुटे और विरोध प्रदर्शन किया. गिलानी के समर्थकों ने पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराए.
प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गये और उन्होंने पथराव भी किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया है. श्रीनगर में हंगामा बढ़ता जा रहा है और कई अन्य इलाकों से भी प्रदर्शन की खबरें आ रहीं हैं. खबर है कि अनंतनाग में भी हंगामा हुआ है. गौरतलब है कि कल भी श्रीनगर में इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तान के झंडे लहराये गये थे.
Pak & ISIS flags seen near Eidgah (Srinagar) during clash over Hurriyat leaders' detention. pic.twitter.com/XM7O7vAbaN
— ANI (@ANI) July 18, 2015
Pak & ISIS flags seen near Eidgah (Srinagar) during clash over Hurriyat leaders' detention. pic.twitter.com/cRiimFpnk6
— ANI (@ANI) July 18, 2015