23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमाजियों की भीड़ से गुलजार रहे मसजिद व ईदगाह

देवघर: रमजान माह के अलविदा जुमा(जुमातल विदा) को लेकर बड़ी मसजिद में भारी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की. मौलाना हाफिज उल इस्लाम ने नमाजियों को जुमातल विदा की नमाज अदा करवायी. उन्होंने रोजेदारों से कहा रमजान माह में जकात का विशेष महत्व है. समाज के हर व्यक्ति को जकात व फितरा […]

देवघर: रमजान माह के अलविदा जुमा(जुमातल विदा) को लेकर बड़ी मसजिद में भारी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की. मौलाना हाफिज उल इस्लाम ने नमाजियों को जुमातल विदा की नमाज अदा करवायी. उन्होंने रोजेदारों से कहा रमजान माह में जकात का विशेष महत्व है. समाज के हर व्यक्ति को जकात व फितरा देना चाहिये.

नियमानुसार इसका पालन होना चाहिये. आज के दिन के बाद रमजान माह को विदाई दी गयी. मुसलिम धर्मावलंबी अलविदा जुमा को छोटी ईद के तौर पर मनाते हैं. लोगों की कोशिश होती है हर हाल में बड़ी मसजिद में नमाज अदा की जाय. इससे ज्यादा शवाब मिलता है.

इस वजह से आज मूसलाधार बारिश में भींग कर भी लोगों ने जुमे की नमाज पढ़ी. नमाज अदा करने वालों में इशहाक अंसारी, जियाउल हुसैन, फरमूद आलम, मे नेहाल,आबेदुर रहमान, साकिब खान, अमजद अली, मो निहाल सहित सैकड़ों की संख्या में रोजेदार शामिल थे. वहीं देर शाम चांद दिखने की खबर पाकर समाज के लोगों ने एक-दूसरे को फोन पर बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें