Advertisement
21 के बिहार बंद की तैयारियों में वाम दलों ने झोंकी ताकत
पटना: 21 के बिहार बंद और 20 के प्रतिरोध दिवस की तैयारियों में माकपा, भाकपा और माले ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य और वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात एक दिन पहले बंद के समर्थन में दरभंगा-लहरिया सराय में जनसभा कर लौटी हैं. एक-दो दिनों में माकपा की महासचिव मालिनी […]
पटना: 21 के बिहार बंद और 20 के प्रतिरोध दिवस की तैयारियों में माकपा, भाकपा और माले ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य और वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात एक दिन पहले बंद के समर्थन में दरभंगा-लहरिया सराय में जनसभा कर लौटी हैं. एक-दो दिनों में माकपा की महासचिव मालिनी भट्टाचार्य की भी पटना में सभा होगी. तीन दिन पहले गया में माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की सभा हुई है.
अब भाकपा के भी शीर्ष नेता गया, जहानाबाद और मुजफ्फरपुर में जनसभा करेंगे. शुक्रवार को वाम दलों के 21 जुलाई के बिहार बंद की तैयारियों को ले कर माले के राज्य कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में माले सचिव कुणाल, अमर, मीना तिवारी, सरोज चौबे, संतोष सहर, अभ्युदय, नवीन कुमार, अनीता सिन्हा, रण विजय कुमार, रामबली प्रसाद, मुतरुजा अली, अनुराधा देवी, मोख्तार और समता राय आदि मौजूद थे.
बैठक में बिहार बंद की सफलता के लिए माले ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया. माले पटना में 19-20 को बिहार बंद को ले कर व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलायेगा. माले के कार्यकर्ता बिहार बंद को समर्थन देने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रक व बस ऑनर एसोसिएशन और स्कूल संचालकों से संपर्क करने का निर्णय लिया है. माकपा के कार्यकर्ताओं ने बिक्रम में बंद की सफलता को ले कर बैठक की. बैठक में माकपा नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी ने पार्टी की विक्रम इकाई को बिहार बंद को शत-प्रतिशत सफल बनाने का टास्क दिया. इधर भाकपा ने भी अपनी जिला इकाईयों को बंद के समर्थन में विशेष अभियान चलाने के काम में लगा रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement