उसके बाद बाइक से पेट्रोल निकाल कर शव को जला दिया था. 12 जून को नगड़ी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा था. इस संबंध में मृतक के पुत्र ने 21 जून को मंजू कुजूर के खिलाफ अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Advertisement
महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूला
रांची: एनजीओ समग्र महिला विकास समिति के निदेशक रंगलाल के अपहरण के बाद हत्या के मामले में पंडरा पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला मंजू कुजूर, रवींद्र सोनी उर्फ शशि और पंकज कुमार उर्फ संजीव सिंह को गिरफ्तार किया है. तीनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पंडरा ओपी प्रभारी शंभु प्रसाद कुशवाहा ने […]
रांची: एनजीओ समग्र महिला विकास समिति के निदेशक रंगलाल के अपहरण के बाद हत्या के मामले में पंडरा पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला मंजू कुजूर, रवींद्र सोनी उर्फ शशि और पंकज कुमार उर्फ संजीव सिंह को गिरफ्तार किया है.
तीनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पंडरा ओपी प्रभारी शंभु प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि महिला मंजू कुजूर व मृतक रंगलाल के मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालने के बाद मामले का खुलासा हुआ. मंजू ने दूसरी महिला से संबंध रखने व दोनों युवकों ने प्रतिद्वंद्विता के कारण गला दबा कर रंग लाल की हत्या 11 जून 2015 को कर दी थी. उसके बाद शव को बाइक से नगड़ी के महुआ टोली ले गये थे और वहां फेंक दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement