13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी से परेशान थी करमटोली की गायत्री देवी, महिला ने बेटी को 14 हजार में बेचा

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र स्थित करमटोली निवासी गायत्री देवी ने गरीबी से तंग आकर अपनी आठ माह की बेटी को 14 हजार रुपये में बेच दिया. बच्ची को किशोरगंज चूना भट्ठा निवासी नीतू गुप्ता को बेचा गया. गायत्री देवी के पति सुधीर कुमार को मामले की जानकारी मिली, तो उसने शुक्रवार को इसकी शिकायत पुलिस […]

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र स्थित करमटोली निवासी गायत्री देवी ने गरीबी से तंग आकर अपनी आठ माह की बेटी को 14 हजार रुपये में बेच दिया. बच्ची को किशोरगंज चूना भट्ठा निवासी नीतू गुप्ता को बेचा गया. गायत्री देवी के पति सुधीर कुमार को मामले की जानकारी मिली, तो उसने शुक्रवार को इसकी शिकायत पुलिस से की. बाद में पुलिस ने बच्ची को नीतू गुप्ता के पास से बरामद कर लिया. उसे महिला थाना लाया गया.

पुलिस ने नीतू गुप्ता और मध्यस्थ की भूमिका निभानेवाली उसकी बहन कंचन को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलने के बाद चाइल्ड वेलफेयर (सीडब्ल्यू) के अधिकारी महिला थाना पहुंचे और बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया.

मजदूरी करता है बच्ची का पिता : गायत्री देवी के पति सुधीर नाथ ने बताया : मैं मजदूरी करता हूं. काम के सिलसिले में अकसर बाहर चला जाता हूं. जब काम नहीं मिलता है, तो घर पर ही रहता हूं. मेरी दो बेटियां हैं. पत्नी गायत्री रांची की एक महिला डॉक्टर की बहन करमटोली निवासी आशु के घर में काम करती है. गरीबी के कारण हम घर चला पाने में असमर्थ थे. घर का किराया देने में भी मुश्किल होता था. इस कारण आशु के कहने पर मेरी पत्नी ने एक बेटी को नीतू को दे दिया. इसके बदले उसे रुपये मिले थे. सूचना मिलने के बाद मैंने इसका विरोध किया. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को इसकी जानकारी दी.
14 जुलाई को नक्षत्र वन में बेची गयी बच्ची : गायत्री देवी ने बताया : नीतू की बहन कंचन की एक महिला डॉक्टर से जान पहचान थी. कंचन ने महिला डॉक्टर को बताया था कि उसकी बहन का कोई बच्चा नहीं है. वह बच्चा गोद लेना चाहती है. महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी अपनी बहन आशु को दी. गायत्री देवी ने बताया कि आशु ने कंचन को मेरे बारे में बताया. इसके बाद नीतू की सास निर्मला देवी एग्रीमेंट पेपर लेकर 14 जुलाई को नक्षत्र वन पहुंची. वहां पर मैंने अपनी बच्ची को दे दिया. बदले में निर्मला देवी ने मुङो 14 हजार रुपये दिये.
बच्ची को खरीदा नहीं है. मेरा कोई बच्च नहीं है. मैं एक बच्चे को गोद लेना चाहती थी. जब मुङो बच्ची के बारे जानकारी मिली, तब मैंने उसे गोद ले लिया. मेरी सास ने बच्ची को 14 हजार में खरीदा नहीं है. गायत्री ने जब बच्च दे दिया, तब खुशी से उसे रुपये दिये गये थे.
नीतू गुप्ता
बच्ची को 14 हजार में खरीदने जाने की बात सामने आयी है. बच्ची को नीतू को दिया गया था. बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची को लेने नक्षत्र वन में नीतू की सास निर्मला देवी आयी थी. नीतू और कंचन को हिरासत में ले लिया है.
डॉ जया राय , सिटी एसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें