-नसीम की हत्या में दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जमशेदपुर. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने नसीम हत्याकांड को लेकर देर रात गोलमुरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस की. श्री मैथ्यू ने बताया कि मारपीट के दौरान हमले में नसीम की मौत हुई है. कोई दूसरा कारण अब तक सामने नहीं आया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले पर पुलिस की पैनी निगाह है. विधि व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से पुलिस सख्ती से निपटेगी. एसएसपी ने बताया कि तापस चक्रवर्ती और देवाशीष के बीच शुक्रवार को दोपहर बाद से ही लगातार झगड़ा हो रहा था. गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा के सामने रहने वाला देवाशीष अपने साथी (गोलमुरी रामदेव बगान निवासी) राकेश और अन्य साथियों के साथ घर के पास ही शराब पी रहा था. इसी बीच अचानक तापस चक्रवर्ती आ गया. उसके साथ नसीम भी आ गया. दोनों ओर से मारपीट होने लगी. देवाशीष और राकेश ने पूछताछ में बताया है कि नसीम ने ही राकेश कुमार को चाकू से मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद मारपीट और बढ़ गयी, जिससे नसीम की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Advertisement
विधि व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर : एसएसपी
-नसीम की हत्या में दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जमशेदपुर. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने नसीम हत्याकांड को लेकर देर रात गोलमुरी थाना में प्रेस कांफ्रेंस की. श्री मैथ्यू ने बताया कि मारपीट के दौरान हमले में नसीम की मौत हुई है. कोई दूसरा कारण अब तक सामने नहीं आया है. इस मामले में दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement