मामूली झगड़े में दांत से काटा फोटो संख्या- 12परिचय-हांेठ कटने के बाद घायल मोहन कुमार यादव. दरभंगा : विवि थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर मोहल्ले के विद्यापति चौक के निकट स्व परमेश्वर यादव के पुत्र मोहन कुमार यादव के होंठ को दांत से काट देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. निचले होंठ के बायें हिस्से से बड़ी मांस का टुकड़ा काट लिया गया है. जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहनेवाले राजेंद्र यादव से मोहन की मां सिकली देवी की बाता-बाती 16 जुलाई की संध्या में हो गयी थी. शुक्रवार को राजेंद्र उग्र रूप से आकर इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी मोहन को इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया. वहां से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. मोहल्ले वासियों का कहना था कि राजेंद्र बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है. वह बराबर मोहल्ले में गाली गलौज करता रहता है. कई बार जेल भी जा चुका है. मोहन तथा राजेंद्र दोनों का घर अगल-बगल में है तथा दोनों चाय का दुकान चलाता है. मोहल्ले के लोग विवि थाना से नाराज थे. लोगों का कहना था कि पुलिस तो जांच के लिए आयी लेकिन महज खानापूरी कर वापस लौट गयी. मोहन की मां सिकली देवी ने बताया कि उनलोगों को जान का भी खतरा है. आरोपित राजेंद्र उनलोग पर जानलेवा हमला कर सकता है. पुलिस को कोई कार्रवाई करते नहीं देख वे डरी हुई थी.
राक्षस रूप धर होंठ को काट खाया
मामूली झगड़े में दांत से काटा फोटो संख्या- 12परिचय-हांेठ कटने के बाद घायल मोहन कुमार यादव. दरभंगा : विवि थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर मोहल्ले के विद्यापति चौक के निकट स्व परमेश्वर यादव के पुत्र मोहन कुमार यादव के होंठ को दांत से काट देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. निचले होंठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement