13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक मुनाफे का 3 प्रतिशत कर्मचारियों में बांटेगी

नयी दिल्ली: देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अपने साथ जोड़े रखने और उनमें काम के प्रति उत्साह बनाये रखने के लिये अपने वार्षिक लाभ का 3 प्रतिशत कर्मचारियों को देने की योजना बनायी है. स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधत्ती भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक ने इस बारे […]

नयी दिल्ली: देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अपने साथ जोड़े रखने और उनमें काम के प्रति उत्साह बनाये रखने के लिये अपने वार्षिक लाभ का 3 प्रतिशत कर्मचारियों को देने की योजना बनायी है.

स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधत्ती भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक ने इस बारे में वित्त मंत्रालय से मंजूरी मांगी है. उन्होंने कहा, अगर आप इस तथ्य को मानते हैं कि जो भी चुनौतियां हैं, उनसे लोग निपटें इसके लिये प्रोत्साहन देना अच्छा रास्ता है.वे उनका मुकाबला करें. इस संदर्भ में सरकार हमें एक प्रतिशत बांटने की अनुमति देती है. लेकिन हम कह रहे हैं कि हमारे लिये इसे बढाकर 3 प्रतिशत करना जरुरी है. मामला अब वित्त मंत्री के समक्ष है जो इस बारे में निर्णय करेंगे.
उन्होंने कहा, यह खासकर वरिष्ठ प्रबंधन तथा मझोले स्तर के प्रबंधन कर्मचारी के लिये जरूरी है क्योंकि निजी क्षेत्र में जो उन्हें मिलता है, वह सरकारी क्षेत्र के मुकाबले कहीं अधिक है.अरुधंत्ती ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप जो लोग अपने गुण और कठिन मेहनत के दम पर उपर तक आते हैं, निजी क्षेत्र उन्हें आसानी से अपने पास बुला लेता है.
उन्होंने कहा, छोड़ना और दूसरे जगह जाना एक प्रवृत्ति बन गयी है. जैसे-जैसे नये बैंक आ रहे हैं, यह प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. इसीलिए, प्रतिस्पर्धी दबाव से निपटने के लिये हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपने लोगों को अच्छा पारितोषिक दें.
भारतीय स्टेट बैंक ने मार्च 2015 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 13,101.57 करोड रुपये का मुनाफा हासिल किया। इसमें 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान बैंक की कुल आय 1,74,972.96 करोड रुपये रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें