आवेदन दिया, पर नहीं हुई जांच– तूफान व भूकंप के दौरान सैकड़ों लोगों का घर हुआ था क्षतिग्रस्त — नहीं हुई मामले पर कोई कार्रवाई बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में विगत अप्रैल माह में आये भीषण आंधी-तूफान व भूकंप से सैकड़ों लोगों का आशियाना उजड़ गया. सैकड़ों का घर क्षतिग्रस्त हो गया. सरकार की ओर से घोषणा की गयी कि राज्य के खजाने पर आपदा पीडि़तों का पहला हक है. सैकड़ों जरूरतमंदों ने सीओ को आवेदन दिया. पर अब तक मामले की जांच तक नहीं हो पायी है. प्रखंड के ऐसे दर्जनों पीडि़तों ने डीएम व सीएम को आवेदन भेज कर क्षति-पूर्ति की मांग की है. — नहीं सुन रहे पदाधिकारी खड़का पंचायत के महेंद्र राम, शिव लाल साह, ललन ठाकुर व फूलो देवी समेत 40 लोगों ने संयुक्त रूप से डीएम व सीएम को आवेदन देकर बताया है कि गत दिन भूकंप व तूफान के दौरान उनका घर बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबंध में बीडीओ व सीओ को आवेदन दिया गया. पर अब तक अधिकारी जांच करने नहीं आये हैं. पंचायत सचिव से पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाता है. डीएम व सीएम को आवेदन देकर क्षति-पूर्ति की मांग की है.
भूकंप पीडि़तों ने की क्षतिपूर्ति की मांग
आवेदन दिया, पर नहीं हुई जांच– तूफान व भूकंप के दौरान सैकड़ों लोगों का घर हुआ था क्षतिग्रस्त — नहीं हुई मामले पर कोई कार्रवाई बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में विगत अप्रैल माह में आये भीषण आंधी-तूफान व भूकंप से सैकड़ों लोगों का आशियाना उजड़ गया. सैकड़ों का घर क्षतिग्रस्त हो गया. सरकार की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement