नयी दिल्ली : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को आतंकी संगठन तहरीक -ए-तालिबान से धमकी मिली है. श्री श्री रविशंकर जाने-माने आध्यात्मिक गुरू है. इससे पहले भी उन्हें आतंकी संगठनों से धमकी मिल चुकी है.
Advertisement
”श्री श्री” को तहरीक-ए-तालिबान ने दी जान से मारने की धमकी
नयी दिल्ली : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को आतंकी संगठन तहरीक -ए-तालिबान से धमकी मिली है. श्री श्री रविशंकर जाने-माने आध्यात्मिक गुरू है. इससे पहले भी उन्हें आतंकी संगठनों से धमकी मिल चुकी है. रविशंकर को धमकी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उनके सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं. […]
रविशंकर को धमकी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उनके सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं. तहरीक-ए-तालिबानकी ओर से भेजे गए पत्र में उन्हें जान से मारने और उनके अनुयायियों को विस्फोट से उड़ाने की बात कही है.
इस बीच गृह मंत्रालय ने कर्नाटक की पुलिस को उनकी सुरक्षा और मजबूत करने के लिए कहा है. सेंट्रल सिक्यूरिटी एजेंसियों से अलर्ट मिलने के बाद मंत्रालय ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के आदेश दिये है. गौरतलब है कि इस्लामाबाद स्थित आर्ट ऑफ लिवींग के सेंटर में तोड़फोड़ भी की जा चुकी है.
केंद्र ने सभी राज्यों सरकारों से आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के प्रमुख श्री श्री रविशंकर की यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा बढाने के लिए कहा है. श्री श्री रविशंकर जेहादी आतंकी संगठनों से जान के खतरे का सामना कर रहे हैं.गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि पश्चिम एशिया के आतंकी संगठन आईएसआईएस और पाकिस्तानी आतंकी संगठन तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीके) ने श्री श्री रविशंकर को जान से मारने की धमकी दी है.
गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से यह भी कहा कि तहरीके तालिबान ने कथित रुप से इस्लामाबाद स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के केंद्र को आग के हवाले कर दिया था और श्री श्री रविशंकर को जान से मारने की धमकी दी.इस साल मार्च में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख को मलेशिया की यात्रा के दौरान आईएसआईएस ने जान से मारने की धमकी दी थी.मंत्रालय ने दोनों मामलों का उल्लेख करते हुए गत 23 जून को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा कि जब भी ऑर्ट ऑफ लिविंग प्रमुख उनके राज्य का दौरा करें, उनकी सुरक्षा बढा दी जाए.
श्री श्री रविशंकर 2012 में तीन दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे और इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में बनाए गए ऑर्ट ऑफ लिविंग के एक केंद्र का उद्घाटन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement