उनके निधन की सूचना मिलने पर खाद्य व आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव, बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी समेत कई नेता उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. श्री प्रसाद के शव को पहले उनके पैतृक गांव बेलागंज प्रखंड के खिदरपुरा ले जाया गया, जहां से गया शहर स्थित कांग्रेस के जिला मुख्यालय राजेंद्र आश्रम लाया गया. यहां पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज समेत कई कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. नेताओं ने बारी-बारी से श्री प्रसाद को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेताओं ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया और कहा कि उनके मार्गदर्शन की हमेशा जरूरत रही. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनके शव पर तिरंगा रखा गया. फिर शव को श्मशान घाट भेजा गया. गौरतलब है कि रामनरेश प्रसाद 1990 में फतेहपुर से विधायक चुने गये थे. उस दौरान वह सरकार में विधि मंत्री रहे थे. वर्ष 1995 में भी विधानसभा का चुनाव जीता और सरकार में निबंधन मंत्री बने.