आदित्यपुर. आरआइटी थानांतर्गत रायडीह बस्ती निवासी एक नाबालिग लड़की का उसके पड़ोसी रईस नामक युवक द्वारा अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त लड़की की मां के बयान पर आरोपी रईस व रोड नंबर 19 निवासी सुभाष शर्मा के विरूद्ध भादवि की धारा 363/366 व 34 के तहत कांड संख्या 269/15 दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि लड़का व लड़की ने लड़की की मां को फोन कर जानकारी दी कि उनलोगों ने शादी कर ली है. मोबाइल फोन नंबर से उनका लोकेशन पुरुलिया में मिला है. इसके लिये पुलिस की टीम पुरुलिया पहुंच गयी है और वहां के पुलिस के सहयोग से छापामारी शुरू कर दी गयी है.
आरोपी की शीघ्र होगी गिरफ्तारी : एसपी इंद्रजीत माहथा ने कहा कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी शीघ्र होगी.
सैलून दुकान में काम करता था
पुलिस ने बताया कि रईस आदित्यपुर दो रोड नंबर चार स्थित रूप निखार सैलून के संचालक सुभाष शर्मा के यहां काम कर रहा था.उसे दिल्ली से बुलाया था. उसी ने रईस को लड़की के घर के पास भाड़ा में घर दिलाया था. पुलिस सुभाष शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.