गिरिडीह : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई योजना समिति की बैठक1429 सड़क, 416 पुल-पुलिया, 209 गार्डवाल, 10 बालिका विद्यालयों में चहारदीवारी, शौचालय व चापाकल का किया जायेगा निर्माण
गिरिडीह : समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज सह प्रभारी जिला मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने की.
बैठक में 4755.615 करोड़ रुपये की योजनाओं का अनुमोदन किया गया. अनुमोदित राशि से 1429 सड़क, 416 पुल-पुलिया, 209 गार्डवाल, 34 शहरी क्षेत्र की योजनाएं व 10 बालिका विद्यालयों में चहारदीवारी, शौचालय, चापाकल का निर्माण किया जायेगा. योजनाएं वर्ष 2014-15 की वार्षिक कार्य योजना में शामिल है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि प्राप्त आवंटन से प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए पारित वार्षिक कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विगत बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार प्राप्त आवंटन से बालिका उच्च विद्यालयों, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालयों में चहारदीवारी व शौचालय का निर्माण कराया जाये.
बैठक में योजनाओं की प्रथम किस्त से अजीडीह जिला स्कूल, पचंबा बालिका उवि, प्रोजेक्ट कन्या उवि डुमरी, प्रोजेक्ट कन्या उवि धनवार, प्रोजेक्ट कन्या उवि सरिया, प्रोजेक्ट कन्या उवि गावां, प्रोजेक्ट कन्या उवि मिर्जागंज व कस्तूरबा विद्यालय तिसरी में चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा.
ये थे उपस्थित : बैठक में डीसी उमाशंकर सिंह, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, धनवार विधायक राजकुमार यादव, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, जिला सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा, डीडीसी वीरेंद्र भूषण, निदेशक अवध नारायण प्रसाद, डीपीओ डीके गौतम, सिविल सजर्न डॉ. एस सान्याल, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम, डीएसओ रामचंद्र पासवान, जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा, सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक, जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल व सुबोध राय, डॉ. राजेश पोद्दार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हो साफ सफाई : शहाबादी
गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. इससे महामारी फैलने की आशंका है. कहा कि उग्रवाद प्रभावित बिशनपुर पंचायत में धड़ल्ले से आरा मील संचालित किये जा रहे हैं. पूरे जिले में 220 क्रशर चल रहे हैं.
जिसमें मात्र 20 के पास ही लाइसेंस है. उन्होंने गुजरात व ओड़िशा की तरह क्रशर संचालकों को लाइसेंस देने की मांग की. रोजी-रोजगार की तलाश में काफी संख्या में यहां के लोग महानगरों की ओर पलायन करते हैं. असामयिक मौत होने पर उनके परिजन वहां से प्रमाण पत्र नहीं ला पाते. इस स्थिति में यहीं पर प्रमाण पत्र की व्यवस्था होनी चाहिए.
नियमित बिजली उपलब्ध कराये विभाग : नागेंद्र
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने बिरनी प्रखंड में नियमित विद्युतापूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की है.
कहा कि बिरनी प्रखंड क्षेत्र में मात्र एक घंटे ही बिजली रहती है. क्षेत्र में पुल-पुलिया व सड़कों की भी स्थिति जजर्र है. अधिकारी यह आश्वस्त करें कि बिरनी प्रखंड को नियमित बिजली दी जायेगी. इस पर मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में खराब पड़े सड़क व पुल-पुलिया की जल्द ही मरम्मत करायी जायेगी.
बिजली मामले में अधिकारियों ने खड़े किये हाथ : जगरनाथ
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने डुमरी क्षेत्र में अनियमित बिजली का मामला प्रमुखता से उठाया. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिये कि विभाग के पास सामान उपलब्ध नहीं है. इसके बाद श्री महतो ने कहा कि अधिकारियों का मुंह देखने के लिए वे बैठक में उपस्थित नहीं रह सकते.
बिजली की लचर व्यवस्था में हो सुधार : बैठा
जिला सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा ने लचर बिजली व्यवस्था में सुधार करने की मांग की. कहा कि गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर मोड़ से डाक बंगला तक सड़क चौड़ीकरण का टेंडर होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया गया है. उन्होंने अहिल्यापुर परमाडीह के बीच सती मंदिर के पास पुल निर्माण में हो रही कठिनाई की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. कहा कि जिले में काफी संख्या में चापाकल खराब है.
लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. श्री बैठा ने पीएचइडी से पंचायतों में शौचालय निर्माण करने, जमुआ प्रखंड में मलहो से तिलहोन के बीच दो स्पेन पुल का निर्माण करने समेत जनहित से जुड़े अन्य कई मामले उठाये.
गावां : गावां थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अव्यवस्था की मार ङोल रहा है. विद्यालय की चहारदीवारी के अंदर काफी झाड़ियां उग आयी हैं. विद्यालय के अंदर की फर्श भी टूट कर उबड़ खाबड़ हो गयी है. घनी झाड़ियों के कारण अक्सर यहां सांप-बिच्छू निकलते रहते हैं.
कई बार छात्राओं को विषैले कीड़े भी काट चुके हैं. गत माह एक शिक्षिका के कमरे में भी गोह सांप घुस गया था, काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. बरसात शुरू होते ही इन दिनों विद्यालय परिसर में विषैले जीव देखे जा रहे हैं. विद्यालय के एकाउंटेंट ने बताया कि हाल में विद्यालय के सामने वाले भाग में सफाई की गयी है.
स्कूल के पिछले भाग में अधिक झाड़ियां होने के कारण परेशानी हो रही है. वार्डेन का कहना है कि इस बाबत कई बार विभाग को सूचना दी गयी है लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. इधर बीइइओ छक्कु लाल मुमरू ने कहा कि वे अपने स्तर से पहल कर झाड़ियों को साफ करवाने का प्रयास करेंगे.