13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्सिडियरी कक्षाओं के शिक्षक नहीं

रांची : मारवाड़ी कॉलेज (ब्वॉयज व गल्र्स सेक्शन) रांची विवि का अंगीभूत कॉलेज है. लेक रोड में अवस्थित यह कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. यहां कॉमर्स में लगभग 3300 विद्यार्थी हैं, जबकि मात्र 12 शिक्षक हैं. वीमेंस व ब्वॉयज सेक्शन मिला कर इस कॉलेज में लगभग 14 हजार स्नातक, स्नातकोत्तर व […]

रांची : मारवाड़ी कॉलेज (ब्वॉयज व गल्र्स सेक्शन) रांची विवि का अंगीभूत कॉलेज है. लेक रोड में अवस्थित यह कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. यहां कॉमर्स में लगभग 3300 विद्यार्थी हैं, जबकि मात्र 12 शिक्षक हैं. वीमेंस व ब्वॉयज सेक्शन मिला कर इस कॉलेज में लगभग 14 हजार स्नातक, स्नातकोत्तर व इंटर सहित) विद्यार्थी हैं.
सिर्फ स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर नौ हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. मारवाड़ी ब्वॉयज सेक्शन की स्थिति कुछ हद तक ठीक है, लेकिन वीमेंस सेक्शन की हालत ठीक नहीं है. एक समय वीमेंस सेक्शन के भवन में विवि मुख्यालय व पीजी के कुछ विभाग चलते थे.
अब यह भवन जजर्र हो गया है. बाथरूम गंदे हैं. इस कॉलेज में विद्यार्थी के अनुपात में जगह कम पड़ गयी है. भूगोल में दो सौ विद्यार्थियों पर एक ही शिक्षक हैं. इसी प्रकार वनस्पतिशास्त्र में 150 विद्यार्थियों पर दो शिक्षक हैं. जंतुविज्ञान में 150 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक हैं. लगभग सभी विषयों में एक से दो शिक्षक ही हैं. स्थिति यह है कि ऑनर्स कोर्स के लिए ही शिक्षक की कमी है. ऐसे में सब्सिडियरी की कक्षाएं नहीं के बराबर होती है. विद्यार्थी अपने स्तर से ही पढ़ाई कर परीक्षा देते हैं. इस कॉलेज में पीजी कॉमर्स सहित एमबीए की भी पढ़ाई होती है.
नामांकन के समय इस कॉलेज में विद्यार्थियों की भारी भीड़ रहती है. प्राचार्य पर नामांकन के लिए काफी दबाव डाला जाता है. रविवार को इस कॉलेज में इग्नू की भी कक्षाएं चलती हैं. कॉलेज की जमीन के कई हिस्सों पर कब्जा भी किया गया है. छोटे कैंपस में ही गाड़ियों की पार्किग होती है. ब्वॉयज सेक्शन की लाइब्रेरी अप टू डेट है.
वहीं कंप्यूटर लैब भी आधुनिक है. दो सभागार हैं, जो काफी अच्छे हैं. जगह की कमी व विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए कॉमर्स सहित अन्य विषयों व इंटर की कई कक्षाएं सुबह में ही संचालित की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें