Advertisement
आज करें ईद के चांद का दीदार
गोपालगंज : इंशा ल्लाह, शुक्रवार को अगर चांद दिखा तो, शनिवार को ईद मनेगी. 17 जुलाई को मसजिदों में अलविदा की नमाज अदा की जायेगी. ईद का चांद देखने को लेकर तमाम मसजिदों ने मोबाइल नंबर जारी किये हैं. शहर के दरगाह शरीफ में ईद की नमाज सबसे पहले अदा की जायेगी. दरगाह शरीफ में […]
गोपालगंज : इंशा ल्लाह, शुक्रवार को अगर चांद दिखा तो, शनिवार को ईद मनेगी. 17 जुलाई को मसजिदों में अलविदा की नमाज अदा की जायेगी. ईद का चांद देखने को लेकर तमाम मसजिदों ने मोबाइल नंबर जारी किये हैं. शहर के दरगाह शरीफ में ईद की नमाज सबसे पहले अदा की जायेगी.
दरगाह शरीफ में नमाज अदा किये जाने के बाद अन्य मसजिदों में नमाज होगी. बारिश को देखते हुए दरगाह शरीफ में टेंट और बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. नमाजियों को किसी तरहकी परेशानी न हो इसके लिए दरगाह शरीफ कमेटी के सदस्य पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटे हैं.
अस्पतालों में दवा उपलब्ध कराने का निर्देश : ईद-उल-फितर को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने पीएचसी, एपीएचसी, रेफरल, अनुमंडल और सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्र में दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले चिकित्सा कर्मी या चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
सतर्कता बरतने का निर्देश : ईद के मौके पर शहर से लेकर गांव तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात होंगे. खुफिया विभाग ने विदेशी तत्वों के सहयोग से यत्र-तत्र सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए अलर्ट किया है. डीएम कृष्ण मोहन तथा एसपी अनिल कुमार सिंह ने ईद को लेकर सभी अंचल पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को संयुक्त आदेश में कहा है कि अपने क्षेत्र के पूर्व में घटित छिटपुट घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतें.
शराब की दुकानों पर प्रतिबंध : ईद के मौके पर उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि सभी शराब की दुकानों को बंद कराना सुनिश्चित करेंगे. शराब की दुकान अगर खुली पायी गयी, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
इसके साथ ही एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि 144 के तहत ईद के पर्व पर ताड़ी की बिक्री को प्रतिबंधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement