Advertisement
सरकारी कूपन वितरण में हो रही मनमानी
शेखपुरा : केरोसिन कूपन से वंचित सैकड़ों महिला और पुरुष का जमावड़ा गुरुवार को जनता दरबार तथा समाहरणालय में मौजूद अधिकारियों को खरी-खोटी सुनायी. जिले में राशन-केरोसिन प्राप्त करने के लिए कूपन का वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा 09 जुलाई से 15 जुलाई के बीच शत-प्रतिशत कूपन वितरण का […]
शेखपुरा : केरोसिन कूपन से वंचित सैकड़ों महिला और पुरुष का जमावड़ा गुरुवार को जनता दरबार तथा समाहरणालय में मौजूद अधिकारियों को खरी-खोटी सुनायी. जिले में राशन-केरोसिन प्राप्त करने के लिए कूपन का वितरण किया जा रहा है.
इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा 09 जुलाई से 15 जुलाई के बीच शत-प्रतिशत कूपन वितरण का लक्ष्य रखा था. परंतु आज तक अधिकारियों के अथक प्रयास के बाद भी आधे से कम कूपन का वितरण यहां किया जा सका है.
नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा तथा पथरैटा की महिलाओं ने अधिकारियों के समक्ष भड़ास निकालते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए जारी योजना उन तक पहुंचाने में ही अधिकारी आनाकानी करते हैं. वहीं चाड़े के सुरेंद्र पासवान,सुगनी देवी,राजेंद्र मनियक आदि ने बताया कि दलित तथा महादलित परिवार को लक्षित कर कूपन से वंचित किया जा रहा है. उधर कूपन वितरण में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित पंचायत मुख्यालय में कूपन वितरण काम नहीं करके मनमाने जगह तथा गांवों में वितरण किया जा रहा है.
उधर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिन लाभुकों के पास अंत्योदय या खाद्य सुरक्षा योजना का कार्ड है, उन्हीं को राशन कूपन दिया जा रहा है. कूपन वितरण का काम तेजी से चल रहा है.
20 तथा 21 जुलाई को कूपन से वंचित लाभुक सूची वाले को प्रखंड मुख्यालय पर वितरण किया जायेगा.परंतु जनवितरण प्रणाली के तहत इस कूपन से वंचित लोगों के बड़ी संख्या में जनता दरबार में पहुंचने पर समाहरणालय में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement