9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से कीचड़मय हुआ शहर

-हडि़यापट्टी, सूतापट्टी, कलाली गली, लोहा पट्टी, लोहिया पुल के नीचे, पांचू जर्राह लेन, पीपरपांती, गढ़ कछारी, हुसैनाबाद कटघर आदि क्षेत्रों में जल जमाव की बढ़ी समस्याफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरअभी बारिश किसानों के लिए अमृत है. लेकिन दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं रहने कई मोहल्लों में जल जमाव हो गया है. बाजार क्षेत्र […]

-हडि़यापट्टी, सूतापट्टी, कलाली गली, लोहा पट्टी, लोहिया पुल के नीचे, पांचू जर्राह लेन, पीपरपांती, गढ़ कछारी, हुसैनाबाद कटघर आदि क्षेत्रों में जल जमाव की बढ़ी समस्याफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरअभी बारिश किसानों के लिए अमृत है. लेकिन दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं रहने कई मोहल्लों में जल जमाव हो गया है. बाजार क्षेत्र में हडि़यापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जल जमाव हो गया है. यहां पर आये ग्राहकों को परेशानी हुई. व्यवसायियों का भी कारोबार प्रभावित हो गया. नाला की सफाई नहीं कराने से सूता पट्टी में दुकानों में पानी घुसने की स्थिति आ गयी. नाथनगर क्षेत्र के गढ़ कछारी, पीपरपांती में सड़क का पक्कीकरण नहीं करने से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया. आदमपुर चौक पर पानी जमने से फैला कूड़ा-कचरा बजबजाने लगा. साकम, महेशपुर महादलित टोला, भीखनपुर क्षेत्र के आनंदबाग में जल जमाव के कारण क्षेत्र थोड़ी देर के लिए टापू बन गया. घंटों बाद लोगों के प्रयास से यहां पानी निकला. साकम के कन्हैया मंडल ने बताया यहां की यह समस्या स्थायी हो गयी है. लोग घर छोड़ने की तैयारी करने लगे हैं. सिकंदरपुर क्षेत्र के आशुतोष कुमार ने बताया कि बारिश के दिनों में गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक तक नाला ठीक नहीं कराने के कारण सड़क पर पानी बहता है. सूता पट्टी संतोष केडिया एवं विनोद जैन बताते हैं कि यहां पर वर्षों से यह समस्या है. इसके निदान के लिए नगर निगम में कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन निदान नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें