संवाददाता, पटनाडिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने जैसे ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव पास होने की घोषणा की, पूरा हॉल वंदे मातरम्, भारत माता की जय और निगम में तानाशाही समाप्त हुई के नारों से गूंजने लगा. अपने पक्ष में रिजल्ट देख पूर्व महापौर संजय कुमार, दीपक कुमार चौरसिया और सुषमा साहू आदि ने जीत की खुशी में जश्न मनाना शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक विनय कुमार पप्पू, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, रीता राय आदि नारा लगाने के साथ-साथ एक-दूसरे से गले मिलते रहे. झमाझम बारिश में विपक्ष के पार्षद बाहर निकल गये और जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. वहीं, परिसर से बाहर विपक्षी पार्षदों के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. हालांकि, धारा 144 लागू होने के बावजूद समर्थकों की भीड़ लगी थी, जिससे पुलिस द्वारा हटाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, विपक्षी पार्षद के समर्थक गेट पर डटे रहे और अपने-अपने पार्षदों के आने के इंतजार में नारेबाजी करते रहे. 1:45 बजे तक विपक्षी पार्षद एक साथ निकले और विनय कुमार पप्पू के कार्यालय में बैठक की. उनका कहना था कि पांच साल की तानाशाही का अंत हो गया है.
BREAKING NEWS
मेयर की हार में बाद सदन में गूंजा वंदे मातरमू…भारत माता की जय
संवाददाता, पटनाडिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने जैसे ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव पास होने की घोषणा की, पूरा हॉल वंदे मातरम्, भारत माता की जय और निगम में तानाशाही समाप्त हुई के नारों से गूंजने लगा. अपने पक्ष में रिजल्ट देख पूर्व महापौर संजय कुमार, दीपक कुमार चौरसिया और सुषमा साहू आदि ने जीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement