फोटो 16 बांका 14 : मरा हुआ मछली को दिखाते ग्रामीण – दुर्गंध से ग्रामीण परेशान, आरोपियों की पहचान करने में जुटे – तालाब के पानी को ग्रामीणों ने स्नान सहित घरेलू उपयोग में भी लाते थे प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के रीगा गांव महादलित टोला स्थित तालाब में देर रात असामाजिक तत्व द्वारा तालाब में जहर डाल देने से तालाब की सभी मछलियां मर गयी. जानकारी के अनुसार तालाब तट के चारों ओर दर्जनों परिवार अपना घर बना कर रह रहे हैं. ये लोग इस तालाब के पानी को प्रतिदिन स्नान सहित घरेलू कार्य के लिए उपयोग में लाते हैं. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की जब नींद खुली तो तालाब में काफी संख्या में छोटी व बड़ी मछली मरी थी. इस संबंध में ग्रामीण हिरालाल, कारुलाल, विनोद कुमार, रामविलास कुमार ने बताया कि यह तालाब सार्वजनिक है. जिससे बांका के कपिलदेव मंडल व ग्रामीणों ने मिल कर मछली का बीज डाला था. तालाब सार्वजनिक होने के कारण इस तालाब से मछली बेचने के बाद जो रुपये जाम होते थे, उससे सर्वजनिक कार्य को किया जाता था. लेकिन बुधवार की देर रात में ही असामाजिक तत्वों ने इसमें जहर डाल दिया, जिससे तालाब की सभी मछलियां मर गयी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया उसी तरह इस तालाब से सड़ा हुआ दुर्गंध होना शुरू हो गया. जिससे आस-पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मिल कर इस मछली को तालाब से निकाल कर गांव से दूर में जाकर फेंका. वहीं ग्रामीणों ने असामाजिक तत्व के लोगों का पहचान करने में जुटी है. पहचान हो जाने पर उसके विरुद्ध कानून का सहारा लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
तालाब में डाला जहर, मछलियां मरी
फोटो 16 बांका 14 : मरा हुआ मछली को दिखाते ग्रामीण – दुर्गंध से ग्रामीण परेशान, आरोपियों की पहचान करने में जुटे – तालाब के पानी को ग्रामीणों ने स्नान सहित घरेलू उपयोग में भी लाते थे प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के रीगा गांव महादलित टोला स्थित तालाब में देर रात असामाजिक तत्व द्वारा तालाब में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement