13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक ने की प्रधानाध्यापक के साथ हाथापायी

फोटो:10-थाना पर प्रदर्शन करते विद्यालय के छात्र प्रतिनिधि, जोगबनी गुरुवार की सुबह एक अभिभावक ने जोगबनी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ हाथापायी की. अभिभावक लाल मोहम्मद जोगबनी का रहने वाला है. इस घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक भरत कुमार ने जोगबनी थाना को दी. मौके पर पहुंची जोगबनी थाना […]

फोटो:10-थाना पर प्रदर्शन करते विद्यालय के छात्र प्रतिनिधि, जोगबनी गुरुवार की सुबह एक अभिभावक ने जोगबनी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ हाथापायी की. अभिभावक लाल मोहम्मद जोगबनी का रहने वाला है. इस घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक भरत कुमार ने जोगबनी थाना को दी. मौके पर पहुंची जोगबनी थाना पुलिस उसे पकड़ कर थाना लायी. इस घटना से आक्रोशित विद्यालय के छात्रों ने थाना का घेराव कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र विश्वास, जोगबनी नगर पंचायत प्रतिनिधि अनवर राज, जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शिद खान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवा के प्रदेश महासचिव अजय दूबे तथा अन्य प्रबद्ध जनों ने इस मामले को आपसी सुलहनामा के बाद समाप्त कराया. सामाजिक सजा के तहत लाल मोहम्मद को रमजान के बाद 10 दिनों तक पूरे विद्यालय की साफ -सफाई करने का कार्य दिया गया है. मौके पर शिक्षक व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें