17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर हो चुकी है सिनेमा हॉल के पास सड़क

फोटो नंबर-8, जर्जर सड़क शिवहर: नगर के सिनेमा हॉल के पास की सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है. इससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. नगर के चेहरे को यह सड़क बदरंग कर रही है, किंतु इस सड़क के निर्माण को लेकर कोई संजीदा नहीं दिख रहा है. टेंपो व अन्य वाहनों द्वारा […]

फोटो नंबर-8, जर्जर सड़क शिवहर: नगर के सिनेमा हॉल के पास की सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है. इससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. नगर के चेहरे को यह सड़क बदरंग कर रही है, किंतु इस सड़क के निर्माण को लेकर कोई संजीदा नहीं दिख रहा है. टेंपो व अन्य वाहनों द्वारा यहां वाहन खड़ा करके पैसेंजर उठाया जाता है. जिसके कारण यहां जाम की की समस्या रहती है. नाली के अभाव में जल निकासी की भी समस्या है. इस सड़क पर जलजमाव व गंदगी के कारण पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल हो गया है. एनएच 104 पथ की यह सड़क जनप्रतिनिधि की उपेक्षा व प्रशासनिक अनदेखी के कारण अपने हालात पर आंसू बहा रहा है. प्रधान सहायक नगर पंचायत शिवहर अमरनाथ चौधरी ने कहा कि यह एनएच 104 की सड़क है. निर्माण प्रक्रियाधीन है. बावजूद इसके आवागमन बहाल करने के लिए सड़क पर ईंट गिराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें