फोटो बीडीओ से कक्ष में ताला करती प्रमुख एवं अन्यसमय पर बीडीओ व सीओ के कार्यालय नहीं पहुंचने पर गुस्से में थे पंचायत समिति सदस्य बहेड़ी : प्रमुख की अगुआई में गुरुवार को दिन के दस बजे पंचायत समिति के सदस्यों ने बीडीओ एवं सीओ के कार्यालय में ताला लगा दिया. इसकी खबर पाकर करीब बारह बजे पहुंचे बीडीओ विनय कुमार सिंह ने प्रमुख मुन्नी देवी एवं पंसस से वार्ता के बाद अपने कक्ष में लगे ताला खुलवा लिया, लेकिन सीओ के कक्ष में समाचार लिखने तक ताला नही खुला और न ही सीओ एस श्रीवास्तव कार्यालय आकर इसके लिए कोई पहल किये. ताला पर ताला लगाने वालों में प्रमुख के साथ शशि रंजन प्रसाद, चन्द्रवीर यादव, कविता देवी 1 , कविता देवी 2, लक्ष्मण मंडल, उमेश राम एवं अनिता देवी प्रमुख थीं. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन लोगों ने आरोप लगाया है कि सीओ और बीडीओ समय पर कार्यालय नहीं आते हैं. आवास से ही वे संचिकाओं का निष्पादन करते हैं. जिसके कारण जाति, आवासीय, आय, एलपीसी सहित अन्य प्रमाण पत्र समय पर लोगों को नही मिल रहा है. जिसको लेकर आये दिन आरटीपीएस काउन्टर पर हंगामा होते रहता है. वृद्घावस्था पेंशन, सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति एवं राशि का वितरण नहीं हो रहा है. अधिकरियों के कार्यालय नहीं आने के कारण प्रमुख सहित पंसस के यात्रा भत्ता के चेक पर एक हफ्ते से हस्ताक्षर नहीं होने के कारण उन्हें भुगतान नहीं हो रहा है. बीडीओ ने सदस्यों से समय की मांग कर अपने मुतल्लिक समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया, लेकिन सीओ ताला खुलवाने नहीं आये. पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य से वे अभी क्षेत्र में है.
BREAKING NEWS
बीडीओ व सीओ के कार्यालय में प्रमुख ने जड़ा ताला
फोटो बीडीओ से कक्ष में ताला करती प्रमुख एवं अन्यसमय पर बीडीओ व सीओ के कार्यालय नहीं पहुंचने पर गुस्से में थे पंचायत समिति सदस्य बहेड़ी : प्रमुख की अगुआई में गुरुवार को दिन के दस बजे पंचायत समिति के सदस्यों ने बीडीओ एवं सीओ के कार्यालय में ताला लगा दिया. इसकी खबर पाकर करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement