19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे पुल के नीचे लगा पानी, आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे

जमुनहा -सेमरा मार्ग को जाम कर किया हंगामापुल में आधा दर्जन लोगों के गिरने से फूटा ग्रामीणों का आक्रोशबनकटा के ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनीफोटो-12संवाददाता, पंचदेवरीरेल पुल में पानी जमा होने से एक साथ एक दर्जन लोगों के गिर कर घायल होने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जमुनहा – सेमरा […]

जमुनहा -सेमरा मार्ग को जाम कर किया हंगामापुल में आधा दर्जन लोगों के गिरने से फूटा ग्रामीणों का आक्रोशबनकटा के ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनीफोटो-12संवाददाता, पंचदेवरीरेल पुल में पानी जमा होने से एक साथ एक दर्जन लोगों के गिर कर घायल होने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जमुनहा – सेमरा मुख्य पथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर प्रदर्शनकारी अड़ गये, जिसके कारण कटेया -गोपालगंज पथ पर दो घंटों तक जाम लगा रहा. आने -जाने के सभी मार्ग बंद हो गये. ग्रामीणों का आरोप था कि हथुआ -भटनी रेलखंड के निर्माण में बनकटा – जमुनहा पथ में ट्रैक के निर्माण के दौरान रेलवे पुल के नीचे से सड़क गुजरी है. जिसके गड्ढा होने से चार फुट पानी जमा है. रेलवे के ठेकेदार ने सड़क को दुरुस्त करने के लिए आश्वस्त किया था. लेकिन, दुरुस्त नहीं किया गया. जिसके कारण इलाके के लोगों के लिए यह सड़क जानलेवा बन गयी है. गुरुवार को बनकटा गांव के रामाकंात गुप्ता इस पुल के नीचे गिर गये. जिससे वे घायल हो गये. जबकि सुबह स्कूल के लिए निकले छात्र अभिषेक कुमार, रजनी कुमारी समेत आधा दर्जन छात्र जख्मी हुए थे. जिससे आक्रोशित ग्रामीण झमझम श्रीवास्तव, लाल बिहारी सिंह, हरिकेश सिंह, सुदामा गोड़, कन्हैया सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हंगामा किया. हंगामा के दौरान रेल अधिकारी के मोबाइल पर आश्वासन देने के बाद तीन दिनों के लिए अपना आंदोलन ग्रामीणों ने स्थगित कर दिया. सोमवार तक सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया, तो मीरगंज समउर पथ को जाम कर हंगामा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें