22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ के पति व सास को बांध 8.50 लाख लूटे

भागलपुर: फलका प्रखंड की सीडीपीओ रेणु मिश्र के भागलपुर स्थित इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक पानी टंकी मोहल्ले के घर में मंगलवार की देर रात चार की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर से पांच लाख के जेवरात व साढ़े तीन लाख नकदी लूट लिया. अपराधियों […]

भागलपुर: फलका प्रखंड की सीडीपीओ रेणु मिश्र के भागलपुर स्थित इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक पानी टंकी मोहल्ले के घर में मंगलवार की देर रात चार की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर से पांच लाख के जेवरात व साढ़े तीन लाख नकदी लूट लिया.

अपराधियों ने सीडीपीओ के पति रमाकांत ठाकुर (सेवानिवृत्त एरीगेशन विभाग) को एक कमरे में व दूसरे रूम में उनकी मां निर्मला देवी को बांध कर घटना को अंजाम दिया. घटना के समय सीडीपीओ रेणु मिश्र फलका में थी. घटना की खबर लगते ही वो अपने घर पर आयी.

पति व सास को घटना से गहरा सदमा : एएसपी वीणा कुमारी व इशाकचक इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा पुलिस बल के साथ सीडीपीओ के घर पहुंचे और मामले की जांच की. वहीं फिंगर एक्सपर्ट तातारपुर थाना के इंस्पेक्टर केपी सिंह ने भी घटनास्थल पहुंच कर जांच की. अपराधियों का सुराग खोजने के लिए खोजी कुत्ता भी लाया गया था. इशाकचक इंस्पेक्टर ने बताया कि देर रात अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना से सीडीपीओ के पति व सास को गहरा सदमा लगा है. पति रमाकांत ठाकुर कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. बस कहते थे कि उनको बांध का अपराधियों ने सब कुछ लूट लिया. उनके सिर पर भी खरोंच लगी थी. आसपास के लोग भी इस घटना के बाद भयभीत है. सीडीपीओ के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
बेटे के लिए बनवाना था ड्राफ्ट : सीडीपीओ
सीडीपीओ रेणु मिश्र ने बताया कि पांच लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपया कैश लूट लिया गया. कैश से बैंक ड्रॉफ्ट बनाने वाली थी. उनका बेटा बेंगलुरु में एचपी कंपनी में नौकरी करता है. दो दिन बाद बेटे के घर के गृह प्रवेश में जाना था. इस घटना के बाद सीडीपीओ काफी भयभीत थीं.
इशाकचक पानी टंकी मोहल्ले की घटना
फलका में पदस्थापित सीडीपीओ रेणु मिश्र के घर में डकैती की घटना को दिया अंजाम
चार की संख्या में आये थे नकाबपोश अपराधी
पांच लाख के जेवरात और साढ़े तीन लाख कैश ले गये अपराधी
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व खोजी कुत्ता भी पहुंचा, सीडीपीओ के बयान पर किया गया मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें