नयी दिल्ली : दिल्ली में पेट्रोल और डीजल को लेकर केजरीवाल सरकार के निर्णय का आज भाजपा और कांग्रेस ने विरोध किया. केजरीवाल सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल में वैट की दरों में वृद्धि के एक दिन बाद भाजपा और कांग्रेस ने गुरूवार को आप सरकार पर लोगों को ठगने और धोखा देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इस मुद्दे को लेकर दोनों पार्टियों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास की ओर जाने का भी प्रयास किया जहां भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। राज्य सचिवालय के समीप प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने पानी के फव्वारे छोडे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि आप सरकार के दरों को बढाने के तर्क का कोई आधार नहीं है क्योंकि केजरीवाल स्वयं को महिमामंडित करने के लिए करोडों रुपये खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ अन्य राज्यों के साथ अजीब तरह से तुलना की जा रही है.
दिल्लीवासियों के लिए वैट में वृद्धि ऐसी है कि इससे कीमतों का बढना अपरिहार्य है. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधडी से कम नहीं है.’’ दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रदेश सरकार को झूठा और गलत वादा करने वाला करार दिया.
उन्होंने ट्विट किया, ‘‘ जानबूझकर दिल्ली के लोगों को भ्रमित करना.. विश्वास के साथ पूर्ण धोखा, 526 करोड रुपये का प्रचार बजट, पार्टी कार्यकर्ताओं को एक लाख रुपये से अधिक वेतन दिल्ली के लोगों पर भारी पड रहा है.’’ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कल आम आदमी पार्टी द्वारा मूल्य वर्धित कर (वैट) में वृद्धि किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमत में 2.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 1.83 रुपये प्रति लीटर बढ गई.