-मैच भारतीय समयानुसार शाम 4. 30 मिनट बजे से
हरारे: जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अपना दबदबा कायम रखा और 3-0 से वनडे श्रृंखला जीती अब वह टी-20 श्रृंखला में भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. कल से दो टी-20 मैचों की श्रृंखला शुरू हो रही है. पहले वनडे में करीबी अंतर से जीत के बाद भारत ने जल्द ही अपने खेल में सुधार किया और अगले दोनों मैचों में जिंबाब्वे पर आसानी से जीत दर्ज की.
जिम्बाब्वे के पास पहले वनडे में जीत का अच्छा मौका था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया. बाकी दोनों मैचों में भी उसकी टीम ने कुछ अवसरों पर भारत को कडी चुनौती दी थी. उसकी टीम अपने इस प्रदर्शन से ही प्रेरणा लेकर टी20 मैचों में सकारात्मक खेल दिखाने की कोशिश करेगी.
दूसरी तरफ भारत की निगाह दौरे में क्लीन स्वीप करने पर टिकी हैं. भारत ने अब तक लगभग हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और उसके लिये चिंता की कोई खास वजह नहीं है.
यहां तक अच्छी फार्म में चल रहे चोटिल बल्लेबाज अंबाती रायुडू की कमी भी टीम को नहीं खली क्योंकि उनके स्थान पर टीम में चुने गये मनीष पांडे ने अपने पदार्पण मैच में ही 71 रन की शानदार पारी खेली.
तीसरे वनडे में नाबाद शतक जड़कर मैन ऑफ द मैच बने केदार जाधव ने कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि हम 3-0 से श्रृंखला जीतेंगे. हमें पता था कि उन्हें उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल होगा. यह चुनौतीपूर्ण था विशेषकर तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करना लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके प्रत्येक मैच में 250 से अधिक का स्कोर बनायो. मुझे लगता है कि यहां हमने मैच में अंतर पैदा किया.
भारत की निगाह अब वनडे का अपना दबदबा टी20 मैचों में भी बरकरार रखने पर होगा लेकिन यदि बल्लेबाजी का सवाल है तो उन्हें अधिक आक्रामक खेल दिखाना होगा.वनडे श्रृंखला में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को कुछ अवसरों पर जूझना पडा और उसने धीमी शुरुआत भी लेकिन टी20 में जहां एक गेंद के अंदर पूरा नक्शा पलट जाता है, इस तरह का प्रदर्शन टीम पर भारी पड सकता है. भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह एक तरह से चुनौती है क्योंकि जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
कप्तान अंजिक्य रहाणे और मुरली विजय के लिए भारत को तेजतर्रार शुरुआत देना चुनौती होगा क्योंकि टी20 प्रारुप में यह बेहद जरूरी है.सीनियर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा वनडे में प्रभाव नहीं छोड़ पाये थे और वह उसकी भरपायी टी20 में करना चाहेंगे. रायुडु की जगह टीम में चुने गये संजू सैमसन को कल अपना पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है.
भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. जहां तक जिंबाब्वे का सवाल है तो उसकी बल्लेबाजी काफी हद तक चामू चिभाभा पर निर्भर है. उन्होंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को हैमिल्टन मास्कादजा और एल्टन चिगुंबुरा से भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है.
जिम्बाब्वे के कोच डेव वाटमोर ने कहा, हमारे खिलाड़ी क्षमतावान हैं लेकिन उन्हें अपनी योग्यता को प्रदर्शन में बदलने में जरूरत है. जिंबाब्वे के लिए सकारात्मक पहलू उसके गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है लेकिन उन्होंने भी दबाव बनाने के बाद भारत को वापसी के मौके दिये हैं. टी20 में वह ऐसी गलती से बचना चाहेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत : अंजिक्य रहाणे ( कप्तान ) रोबिन उथप्पा ( विकेटकीपर ), मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संजू सैमसन और मोहित शर्मा में से.
जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबुरा ( कप्तान ), रेगिस चकाबवा ( विकेटकीपर ), चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविल मादजिवा, हैमिल्टन मास्काद्जा, रिचमंड मुथुबामी ( विकेटकीपर ), टिनसे पेनयांगरा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रास्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैलकम वालेर और सीन विलियम्स.