Advertisement
त्रुटि में सुधार के बाद प्रस्ताव आयोग को भेजा गया
देवघर: पंचायत चुनाव में जिले के सात पंचायत में मुखिया, दस प्रमुख व 25 जिला परिषद सदस्य की सीट पर आरक्षण का फैसला गुरुवार को हो जायेगा. सात जुलाई को पालोजोरी प्रखंड के सात पंचायतों में ओबीसी की जनसंख्या का आकलन में राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रुटि पाया था. आयोग द्वारा इसे जिला स्तर इसे […]
देवघर: पंचायत चुनाव में जिले के सात पंचायत में मुखिया, दस प्रमुख व 25 जिला परिषद सदस्य की सीट पर आरक्षण का फैसला गुरुवार को हो जायेगा. सात जुलाई को पालोजोरी प्रखंड के सात पंचायतों में ओबीसी की जनसंख्या का आकलन में राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रुटि पाया था.
आयोग द्वारा इसे जिला स्तर इसे संशोधन करने का निर्देश दिया गया था. इस त्रुटि की वजह से जिले भर में सात पंचायत में मुखिया, सात पंचायत समिति सदस्य, 10 प्रमुख व 25 जिला परिषद सीट का आरक्षण का निर्धारण प्रभावित हो गया था. डीसी द्वारा शुद्धि पत्र निकाले जाने के बाद ओबीसी के आंकड़ों में सुधार किया गया व बुधवार को पंचायतीराज विभाग के पदाधिकारी प्रस्ताव लेकर रांची रवाना हो गये.
रांची में राज्य निर्वाचन आयोग इस प्रस्ताव की जांच कर मुहर लगायेगी व 31 जुलाई पहले गजट का प्रकाशन होगा. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजे गये आरक्षण प्रस्ताव के सत्यापन में 187 पंचायतों में मुखिया पद पर आरक्षण तय कर लिया जा चुका है. 25 जिला परिषद की सीट में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement