7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगिका के विद्वानों ने सतीश को दी श्रद्धांजलि

भागलपुर. शहर के चर्चित अधिवक्ता सतीश चंद्र सिन्हा के आकस्मिक निधन पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में उन्हें बुधवार को श्रद्धांजलि दी गयी. शिक्षकों ने कहा कि अंगिका के अध्यापन के लिए उनका संघर्ष चिर स्मरणीय है. वे अधिवक्ता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और अंगिका विकास के कर्मठ सिपाही थे. श्रद्धांजलि सभा […]

भागलपुर. शहर के चर्चित अधिवक्ता सतीश चंद्र सिन्हा के आकस्मिक निधन पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में उन्हें बुधवार को श्रद्धांजलि दी गयी. शिक्षकों ने कहा कि अंगिका के अध्यापन के लिए उनका संघर्ष चिर स्मरणीय है. वे अधिवक्ता के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और अंगिका विकास के कर्मठ सिपाही थे.

श्रद्धांजलि सभा अंगिका विभाग व अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच की ओर से हुई. सभा में डॉ बहादुर मिश्र, डॉ अमरेंद्र, कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र, डॉ परशुराम राय, डॉ विद्या रानी, राजकुमार, गौतम सुमन, जगतराम, डॉ जयंत जलद आदि मौजूद थे. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अधिवक्ता सतीश चंद्र सिन्हा के निधन पर शोक सभा हुई. सभा में दो मिनट मौन रह कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया. सभा में जवाहर लाल मिश्र, अजीत कुमार सिंह, तनवीर हसन, मो परवेज आलम, मृगेंद्र ठाकुर, विनय चौधरी, अमरेंद्र दत्तात्रेय, विजय कुमार, राहुल आदि शामिल हुए.

दूसरी ओर अंग उत्थानांदोलन समिति की ओर से संरक्षक अधिवक्ता सतीश चंद्र सिन्हा के निधन पर बुधवार को इशाकचक स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई. शोक सभा में अध्यक्ष गौतम सुमन, जयंत जलद, ठाकुर अमरेंद्र दत्तात्रेय, योगेंद्र पाल, नीरा पाल, संगीता सुमन ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें