Advertisement
मध्याह्न् भोजन में अंडा खाने से 150 बच्चे बीमार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती की घटना कोडरमा : मध्याह्न् भोजन में अंडा खाने से बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती के करीब 150 बच्चे बीमार हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा के अलावा तिलैया के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है. कई बच्चों की स्थिति गंभीर है. विद्यालय के विभिन्न वर्गो […]
उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती की घटना
कोडरमा : मध्याह्न् भोजन में अंडा खाने से बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती के करीब 150 बच्चे बीमार हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा के अलावा तिलैया के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है.
कई बच्चों की स्थिति गंभीर है. विद्यालय के विभिन्न वर्गो के बच्चों को दोपहर में मध्याह्न् भोजन से पूर्व खाने के लिए अंडा दिया गया. कुल 295 बच्चे उपस्थित थे. सभी ने अंडा खाया. अंडा खाने के बाद अधिकतर बच्चों की हालत बिगड़ने लगी.
कई को पेट दर्द के साथ उल्टी शुरू हो गयी, तो कई बच्चों को चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गये. बच्चों के बीमार होने की सूचना गांव में फैली, तो परिजन स्कूल पहुंचे. एसडीओ, तिलैया थाना प्रभारी भी पहुंचे. खराब अंडे को जब्त कर रसोई घर व खानावाले कमरा सील कर दिया.
काला दिख रहा था अंडा : सदर अस्पताल में इलाजरत बच्चों ने बताया कि जब उन्हें अंडा खाने के लिए दिया गया, तो वह काला-काला दिख रहा था, हमने खाने से मना किया, पर स्कूल की मैडम ने कहा, खाओ कुछ नहीं होगा. खाते ही हमें उल्टी होने लगी. वहीं कुछ बच्चों ने कहा कि दो-चार अंडे में खून जैसा दिख रहा था. शायद अंडे ने चूजा का रूप ले लिया था.
सदर अस्पताल कोडरमा में विद्यालय की चांदनी कुमारी, अमित कुमार, निकिता कुमारी, सन्नी कुमार, सुभाष कुमार, अंशु कुमारी, गौतम कुमार, अंजु कुमारी, रानी कुमारी, डिंपल कुमारी, निशांत कुमार, पूनम कुमारी, रिया कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम, सिरमण कुमारी, गौरव, गौरख, गणोश, पूजा, ममता कुमारी, सुभाष कुमार सहित करीब 80 बच्चों का इलाज हुआ. समाचार लिखे जाने तक 40-50 बच्चे सदर अस्पताल में इलाजरत थे.
यहां उपायुक्त छवि रंजन, सीएस मधुबाला राणा, डीएसइ पीवी शाही सहित कई अधिकारी पहुंचे थे. उपायुक्त ने बच्चों से मामले की जानकारी ली. गीता क्लिनिक, पार्वती क्लिनिक, डॉ नरेश पंडित के क्लिनिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बच्चों का इलाज चल रहा है.
डीसी ने दिये जांच के आदेश, पांच हिरासत में
सदर अस्पताल पहुंचे डीसी छवि रंजन ने पत्रकारों से कहा कि मामला गंभीर है. एसडीओ को जांच करने का आदेश दिया गया है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
अंडा सप्लाइ करनेवाली दुकान को सील करने का आदेश बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद को दिया गया है. पुलिस ने अंडा के थोक विक्रेता मो इरफान, सप्लायर महेंद्र साव, ठेल दुकानदार अरमान, स्कूल संयोजिका मीरा देवी व रसोइया अंजू देवी को हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement