Advertisement
कौशल विकास कर उद्यमी बनें युवा
नवादा कार्यालय: केंद्र सरकार की पहल पर जिले के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास करके स्व उद्यमी बनाने पर जोर दिया गया. इससे देश और समाज को आर्थिक रूप से सबल बना कर विकसित किया जा सके. हमारा देश चीन, जापान, दक्षिण […]
नवादा कार्यालय: केंद्र सरकार की पहल पर जिले के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास करके स्व उद्यमी बनाने पर जोर दिया गया.
इससे देश और समाज को आर्थिक रूप से सबल बना कर विकसित किया जा सके. हमारा देश चीन, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देशों से तकनीकी व कौशल विकास में पिछड़ा हुआ है. ऐसे में देश की युवा पीढ़ी को ऊर्जा व तकनीकी क्षेत्र में कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जाये. स्थानीय आइटीआइ परिसर में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के साथ सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों को योग का प्रशिक्षण देकर किया गया. योग प्रशिक्षक आशुतोष वाजपेयी व संतोष कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य एसएम तांती ने किया. प्राचार्य ने बताया कि योग व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बेहतर साधन है. स्वस्थ व्यक्ति मानसिक व शारीरिक रूप से सबल होता है, जिससे समाज के साथ साथ देश के सर्वागीण विकास में सहायक होता है.
सम्मानित किये गये ट्रेनी
कुशल अनुदेशकों द्वारा बेस्ट ट्रेनी अवार्ड के लिए 2014-16 सत्र के प्रशिक्षार्थी अजय कु मार का चयन किया गया. इलेक्ट्रिशियन, फीटर, टर्नर, रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनर आदि ट्रेडों के टॉपर को भी सम्मानित किये गये. प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को हाथों हाथ प्रमाण पत्र वितरित किया गया.
कौशल विकास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
संस्थान के स्पोक सेंटर में शाम चार बजे से विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इसका लाइव प्रसारण किया गया. इसमें प्रशिक्षणार्थियों के साथ जिले के स्व उद्यमी युवाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम के उद्देश्य व केंद्र सरकार की भावी योजनाओं को समझा. कार्यक्रम में उप प्राचार्य सुनील कुमार व अनुदेशक कृष्णदेव, अनिल कुमार, रंजय कुमार, बैद्यनाथ प्रजापति, प्रवीण कुमार मौर्या, संजय कुमार के साथ अजीत कुमार, अजय, पवन, विपिन आदि प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.
स्वच्छता अभियान व पौधारोपण
प्रशिक्षणार्थियों ने संस्थान के मार्गो, स्पोक सेंटर के साथ साथ अपने ट्रेड के सभी कार्यशालाओं की सफाई की. पुराने पड़े मशीनों को हटा कर नये कमीशंड यंत्रों को साफ सफाई करके चालू किया गया. इस कार्य में विभिन्न ट्रेडों के अनुदेशकों ने प्रशिक्षणार्थियों का सहयोग किया. विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर संस्थान परिसर में प्राचार्य के निर्देशन में पौधारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया. इसके अंतर्गत छात्रों ने आम, अमरूद, नीम, पीपल, सागवान, शीशम आदि पेड़ लगाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement