24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊमस भरी गरमी में लोग बेहाल

डेहरी ऑन सोन (सदर): ऊमस भरी गरमी में बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बीएमपी विद्युत उपकेंद्र को जरूरत से कम बिजली मिलने के कारण शहर की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. आपूर्ति कम होने के कारण कई फीडरों को बारी-बारी से बिजली दी जा रही है. इसके कारण उपभोक्ताओं को […]

डेहरी ऑन सोन (सदर): ऊमस भरी गरमी में बिजली की आंख-मिचौनी से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बीएमपी विद्युत उपकेंद्र को जरूरत से कम बिजली मिलने के कारण शहर की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. आपूर्ति कम होने के कारण कई फीडरों को बारी-बारी से बिजली दी जा रही है. इसके कारण उपभोक्ताओं को समुचित मात्र में बिजली नहीं मिल पा रही है. इससे घरों में लगे बिजली से चलनेवाले उपकरण शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.

बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रहा है. साथ ही लघु उद्योग धंधे पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. बीएमपी विद्युत उप केंद्र से रामगढ़ लक्ष्मण बिगहा डेहरी(वन), डेहरी दो, डालमियानगर हाइडल, लक्ष्मण बिगहा व रामगढ़ डिलिया फीडर में 11 हजार व करवंदिया पीएचइडी को 33 केबीए लाइन की आपूर्ति की जाती है. लेकिन, डेहरी दो फीडर को चलाने के लिए अकेले ही आठ मेगावाट बिजली चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें