दरभंगा : सावधान हो जायें. अगले 16 एवं 17 जुलाई को हवा के झोंकों के साथ भारी वर्षा हो सकती है. उत्तर बिहार में मॉनसून की सक्रियता से यह बारिश होने की उम्मीद जतायी गयी है.
खासकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण व बेगूसराय में भारी वर्षा होने की संभावना है. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा केन्द्र के द्वारा अगले 19 जुलाई तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर तथा मघ्य बिहार में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है.
जिसके कारण उत्तर बिहार में मध्यम से घने बादल देखे जा सकते हैं. इस अवधि में सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. हालांकि, 16 से 17 जुलाई के दौरान मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं सारण जिलों में हवा के झोंके के साथ भारी वर्षा हो सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 4 से 15 किमी प्रति घंटा की गति से 15 एवं 16 जुलाई को पछिया तथा उसके बाद पूरवा हवा चलने की संभावना भी जतायी गयी है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
झील में बदली सड़क, नरक में बदले वार्ड
बेनीपुर : हल्की बारिश ने एक बार फिर नगर परिषद की साफ -सफाई एवं जलनिकासी की पोल खोलकर रख दी है. कहने के लिए तो साफ -सफाई एवं नाला निर्माण के नाम पर पूरे क्षेत्र में लाखों-करोड़ों खर्च किये जाने के बाद भी अधिकांश वार्डो की सड़कों पर जलजमाव से नारकीय स्थिति बनी हुई है.
सबसे दयनीय स्थिति वार्ड 20 एव1 21 की है, जहां समुचित जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को घर से निकलना दुरूह हो गया है.
आशापुर टावर से बसौली होते हुए क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क के किनारे नाला निर्माण नहीं होने तथा इस वार्डो में ससमय साफ-सफाई नहीं किये जाने के कारण स्थानीय लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया. वहीं नवादा भगवती स्थान तक जाने के लिए लोगों को मार्ग बदलकर जाना पड़ता है. वार्ड पार्षद मोबारक बेगम बताती हैं कि हमारे वार्ड की यह सबसे जटिल समस्याण् है. इसके लिए कई बार कार्यपालक अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवाया. उन्हें सहरजमीन पर लाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया, पर आजतक इसका निदान नहीं किया जा सका है.
इससे बदतर स्थिति वार्ड 21 में धर्मशाला से पौड़ी जानेवाली सड़क की है. वैसे कहने के लिए तो पूर्व से एक नाला बना हुआ है पर उसकी सफाई नहीं किये जाने के कारण बेकार साबित हो रही है. हल्की बारिश में सड़क झील में तब्दील हो जाती है. इससे आक्रोशित हो स्थानीय निवासी सह पूर्व जिप सदस्य विष्णुदेव पासवान कहते हैं नगर परिषद बनने के बाद से मेरा मुहल्ला तो नरक हो गया है.
बरसात में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. पूरे बरसात जलजमाव रहने के कारण लोगों को सर्पदंश का भय सताता रहता है. बीती रात मेरे मुहल्ले के एक व्यापारी को सांप काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी.यदि नगर परिषद द्वारा इसका शीघ्र निदान नहीं किया गया तो बाध्य हो सड़क पर उतरेंगे.