जिस कारण वहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसी स्थिति में चालक को बस मुख्य सड़क पर खड़ा करना विवशता है. इसके अलावा अगर बात की जाये निगम कार्यालय की तो निगम का प्रशासनिक भवन जिस मार्ग में है, उस मार्ग पर ऑटो चालक का अतिक्रमण रहता है. इस पर निगम के अधिकारियों तक का भी ध्यान नहीं जाता.
ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि बस स्टैंड में बस के खुलने व आने का कोई समय सीमा नहीं है. कभी एक समय में एक साथ तीन से चार बस आ जाती हैं, तो कोई बस घंटों विलंब से खुलती है. बसों की संख्या अधिक रहने से बस प्रवेश में कठिनाई आती है और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.