Advertisement
सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य का घेराव
सीवान : डीएवी स्नातकोत्तर कॉलेज से अच्छे अंकों में इंटर की परीक्षा उर्त्तीण छात्राओं के अपने ही कॉलेज में स्नातक में नामांकन के संकट को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्राचार्य अजय कुमार पंडित का घेराव कर छात्राओं ने स्नातक प्रतिष्ठा में सीट बढ़ाने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि वे […]
सीवान : डीएवी स्नातकोत्तर कॉलेज से अच्छे अंकों में इंटर की परीक्षा उर्त्तीण छात्राओं के अपने ही कॉलेज में स्नातक में नामांकन के संकट को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्राचार्य अजय कुमार पंडित का घेराव कर छात्राओं ने स्नातक प्रतिष्ठा में सीट बढ़ाने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि वे जाएं तो कहां जाएं. सभी कॉलेजों में सीट करीब फुल हो चुकी हैं.
आप ने कॉलेज कोटा के तहत नामांकन नहीं किया, जिसके कारण अच्छे नंबर वाली छात्राओं का सूची में नाम नहीं आ सका. छात्राओं का आरोप था कि विद्या भवन व आरबीजीआर महाविद्यालय में छात्रों को कॉलेज कोटा का लाभ मिला, जबकि डीएवी कॉलेज के छात्रों को नहीं मिला. छात्राओं ने कहा कि अगर उनका नामांकन नहीं होता है, तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगी.
प्राचार्य डॉ अजय कुमार पड़ित ने कहा कि सीटों की संख्या कम होने के कारण बहुत से छात्रों को नामांकन से वंचित रह जाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि जिन विषयों में अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में विषयवार सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement