Advertisement
दोस्ती की कड़ी तलाश रही पुलिस
कभी सुनील के साथ, तो कभी मुख्तार से नजदीकियां बता रहा लंबू आरा : पुलिस को जिस तरह से दो – दो बार लंबू शर्मा ने बयान दिया, उससे पुलिस भी सकते में है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड लंबू शर्मा ने अपने पहले बयान में मुख्तार अंसारी […]
कभी सुनील के साथ, तो कभी मुख्तार से नजदीकियां बता रहा लंबू
आरा : पुलिस को जिस तरह से दो – दो बार लंबू शर्मा ने बयान दिया, उससे पुलिस भी सकते में है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड लंबू शर्मा ने अपने पहले बयान में मुख्तार अंसारी को उड़ाने के लिए सुनील पांडेय से सुपारी लेने की बात कही थी, जबकि दूसरी बार पूछताछ के दौरान उसने मुख्तार अंसारी से नजदीकियां बतायीं, जो पुलिस को परेशान किये हुए है.
विधायक से लंबू की है पुरानी दुश्मनी : लंबू का बयान इस कारण भी परेशान कर रहा है कि विधायक सुनील पांडेय का इसके साथ पहले से झगड़ा चल रहा है. उनसे दुश्मनी से जुड़ा एक मामला अदालत में भी चल रहा है.
अदालत में दुश्मनी का चला रहा मामला : पहले से चल रही अदावत व लंबू शर्मा द्वारा दिया गया बयान पुलिस को बेचैन किये हुए है कि अदालत में दुश्मनी का मामला चल रहा है कि आखिर विधायक से कब वह जुड़ गया. विधायक से जुड़े पुराने केसों को भी पुलिस बारीकी से तहकीकात कर रही है.
चांद मियां का दो और केस में लगा प्रोडक्शन : महाराष्ट्र के एक व्यवसायी की हत्या को ले एक करोड़ की सुपारी लेनेवाले अपराधी चांद मियां के रिमांड पर लेने को लेकर एक मामले में कोर्ट ने आदेश दे दिया है, दो अन्य मामलों में प्रोडक्शन वारंट जेल में आ गया है.कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ही महाराष्ट्र पुलिस चांद मियां को रिमांड पर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement