नयी दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार मध्यरात्रि से दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई जिसमें स्थानीय कर शामिल नहीं है. इस महीने पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों द्वारा दूसरी बार कटौती की गई है. बहरहाल, राष्ट्रीय राजधानी में वैट (मूल्यवर्धित कर) दर में वृद्धि की वजह से पेट्रोल और महंगा हो जाएगा. हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाये हैं, पर राष्ट्रीय राजधानी में उपभोक्ता इसका लाभ नहीं ले सकेंगे क्योंकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें बढा दी हैं.
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज घोषणा की कि नयी दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी होंगी. यद्यपि देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम घटेंगे, पर दिल्ली में वैट की बढी हुई दरों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ जाएगी. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट या बिक्री कर 20 प्रतिशत से बढाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. इसी तरह, दिल्ली में डीजल पर वैट 12.5 प्रतिशत से बढाकर 16.6 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे इसकी कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी का लाभ ही उपभोक्ताओं को मिल सकेगा.
दिल्ली को छोड़कर सभी जगहों पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
देश की सबसे बडी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) ने बताया कि कल से दिल्ली में पेट्रोल 66.90 रुपये प्रति लीटर के मूल्य पर उपलब्ध होगा जो अभी 66.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 49.72 रुपये प्रति लीटर की कीमत में उपलब्ध होगा जो अभी 50.22 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक जुलाई, 2015 को संशोधित की गई थीं. पिछली बार यानी एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 31 पैसे और डीजल के दाम 71 पैसे प्रति लीटर घटाये गये थे.
ईंधन की कीमतों में कटौती से कुछ घंटों पहले आप सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में दोनों ईंधनों पर वैट बढाकर पेट्रोल के दाम में 2.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.83 रुपये की वृद्धि की थी. दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा वैट में की गई यह पहली वृद्धि है. आप सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने कहा कि ऐसा सरकार के 526 करोड के प्रचार से जुडे बजट की जरुरत के लिए किया गया है जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है.
पार्टी फंड में पैसा जमा करने के लिए केजरीवाल ने बढ़ाया वैट – भाजपा-कांग्रेस
भाजपा और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल ने पार्टी फंड में इजाफा करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढाया है. कुछ दिनों पूर्व ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से पार्टी फंड में चंदा देने की मांग की थी. केजरीवाल ने कहा था कि अब पार्टी चलाने के लिए पार्टी फंड में पैसे खत्म हो गये हैं.
इसी पर निशाना साधते हुआ भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल पर हमला किया है. हालांकि केजरीवाल सरकार की ओर से वैट बढाये जाने के स्पष्ट कारणों की घोषणा नहीं की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.