13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात पुलिस ने रथयात्रा से पहले 20 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया

गांधीनगर : गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में 18 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बिना किसी बाधा के संपन्न होना सुनिश्चित करने के लिए पिछले एक महीने में 20,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. सुरक्षा इंतजाम के बारे में बात करते हुए गुजरात के पुलिस […]

गांधीनगर : गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में 18 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बिना किसी बाधा के संपन्न होना सुनिश्चित करने के लिए पिछले एक महीने में 20,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. सुरक्षा इंतजाम के बारे में बात करते हुए गुजरात के पुलिस महानिदेशक पीसी ठाकुर ने आज कहा कि पुलिस विभाग इसबार ज्यादा सतर्क है क्योंकि ईद भी उसी दिन है.

विभिन्न कानूनों और धाराओं के तहत पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से 20,679 असामाजिक तत्वों को एहतियातन हिरासत में लिया है.ठाकुर ने कहा, हमने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर जिलों से 20,679 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से 110 को पीएएसए के तहत हिरासत में लिया गया है. अहमदाबाद में निकलने वाली सबसे बडी और मुख्य रथयात्रा के अलावा भावनगर, सूरत, वडोदरा, आणंद और राजकोट सहित अन्य शहरों में कुल 146 रथयात्राएं निकलनी हैं.
महानिदेशक ने कहा, इस वर्ष रथयात्रा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ईद भी उसी दिन है. यह संयोग 30 वर्ष बाद हुआ है. अप्रिय घटनाक्रमों, विशेष तौर पर साम्प्रदायिक रुप से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने नए कदम उठाए हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें