15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद के बाद शहर से हटाया जायेगा अतिक्रमण

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : बैठक उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर थाना में बुधवार को आगामी ईद-उल-फितर के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने की. एएसपी संजय कुमार सिंह, बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर तथा सीओ महमूद आलम बैठक में मुख्य […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : बैठक उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर थाना में बुधवार को आगामी ईद-उल-फितर के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने की. एएसपी संजय कुमार सिंह, बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर तथा सीओ महमूद आलम बैठक में मुख्य रूप से मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि ईद के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के दस स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन स्थानों में जुवली बेल, जनता मोड़, बराट चौक, गेट नंबर -6, सदर बाजार, छोटी केशोपुर, ईदगाह रोड मुख्य रुप से शामिल है. बैठक में एएसपी से शिकायत की गयी कि जुबली वेल पुल पर भी ऑटो वालों ने कब्जा जमा लिया है. जबकि पूरे शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा बना हुआ है. थानाध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद द्वारा प्रतिनियुक्त ठेकेदार इन ठेला वालों से राजस्व की वसूली भी करते हैं. परंतु नगर परिषद के कार्यालय प्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि केवल सदर बाजार मार्केट की बंदोबस्ती की गयी है और ठेकेदार वहीं से वसूली के हकदार है. इस पर एएसपी ने कहा कि गुरुवार से जुबली वेल पर अभियान चला कर ऑटो वालों का कब्जा हटाया जायेगा. वहीं ईद के बाद शहर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा. मौके पर इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, महंत भगवती नंदन, चेंबर अध्यक्ष बासुदेव पुरी, मो जुम्मन, शैलेंद्र कुमार, राजेश यादव, रोहित सिन्हा, अमर शक्ति, अर्जुन दास, आशा देवी, फुलवंती देवी, मो. मोकीम, मंटू यादव, उमेश आजाद, बटेश्वर प्रसाद सिंह, मो. संजर अली मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें