रामगढ़. ग्रामीण कार्य विभाग के एक अधिकारी द्वारा कांग्रेस के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शहजादा अनवर के निजी खाते में पैसे देने का मामला चर्चा में था. इसे लेकर बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शहजादा अनवर ने पत्रकारों को जानकारी दी. श्री अनवर ने कहा कि यह बात पूरी तरह से अधूरी जानकारी पर आधारित है.
वास्तविकता यह है कि निजी तौर पर उन्हें एक रुपया भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण कार्य विभाग में श्रेणी तीन में ठेकेदार के तौर पर निबंधित हैं. संवेदक कोड 04173050211 है. वर्ष 2011 में पीसीसी पथ निर्माण का एक कार्य उन्हें 16 मार्च 2011 के माध्यम से मिला था. इसकी प्राक्कलित राशि 39 लाख 33 हजार 837 रुपये थी. यह कार्य 2012 में ही पूर्ण हो चुका था. शहजादा अनवर ने कहा कि किसी विभाग के कार्यपालक अभियंता कहां से पैसा दे रहे हैं, यह देखना संवेदक का काम नहीं होता है. शहजादा अनवर ने कहा कि विगत 10 वर्षों में किसके संरक्षण में घपला हो रहा था, इसकी जांच होनी चाहिए.