22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी पर “आप” की चोट, दिल्ली में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

नयी दिल्ली : दिल्ली में पेट्रोल- डीजल महंगा हो गया है. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 2.78 रुपये और डीजल की कीमतों में 1.83 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. बढ़ी हुई कीमते आज आधी रात से लागू होगी. सरकार ने एक बयान में कहा,पेट्रोल पर वैट की दर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में पेट्रोल- डीजल महंगा हो गया है. दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 2.78 रुपये और डीजल की कीमतों में 1.83 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. बढ़ी हुई कीमते आज आधी रात से लागू होगी.

सरकार ने एक बयान में कहा,पेट्रोल पर वैट की दर 20 प्रतिशत से बढाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि डीजल पर वैट की दर 12.5 प्रतिशत से बढाकर 16.6 प्रतिशत कर दी गई है. इससे पेट्रोल के दाम 2.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 1.83 रुपये प्रति लीटर बढ जाएंगे. दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा मूल्यवर्धित कर में की गई यह पहली वृद्धि है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में वृद्धि के बाद पेट्रोल का खुदरा मूल्य 69.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का खुदरा मूल्य 52.07 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.

सरकार के मुताबिक, कर की दरों में एकरूपता लाने के लिए 21 मई, 2015 को उत्तरी राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में किए गए निर्णय के आधार पर डीजल और पेट्रोल पर वैट की दर बढाने का निर्णय किया गया है.एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि वैट की दर में इस वृद्धि के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में डीजल की खुदरा कीमत लगभग समान हो जाएगी.

सरकार ने इस संबंध में आज अधिसूचना जारी कर दी है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा ने 30 जून को अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा पेश वैट संशोधन विधेयक को पारित कर दिया था जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों, तंबाकू व एरेटेड ड्रिंक्स सहित 11 वस्तुओं पर वैट बढाकर 30 प्रतिशत तक करने की अनुमति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें