देर रात तक खुली रहती है दुकानें फोटो संख्या- 20परिचय- ईद को ले बाजार में सजी लच्छी की दुकान फोटो संख्या- 21परिचय- रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी ग्राहकों की भीड़ फोटो संख्या- 22परिचय- सजी टोपी की दुकानें दरभंगा: रमजान बीतने के साथ-साथ ईद की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बाजार की रौनक खरीदारों से और बढ़ता जा रहा है. तीन दिनों से दिन भर तेज धूप तथा मंगलवार रात से हो रही वर्षा के बाद बुधवार को दोपहर बाद खरीदारों की भीड़ बाजार में दिखी. दरभंगा टावर, भगत सिंह चौक से सीएम साइंस कॉलेज मोड़ तक, मौलागंज, बाकरगंज में तरह-तरह के लच्छा, खजूर, टोपी सहित ईद पर्व से संबंधित दुकानें सज गयी है. कपड़ा एवं रेडीमेड दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रोजा खोलने के बाद रात 8 बजे के बाद लगती है. सामान्य दिनों में यहां की दुकानें रात 8.30 से 9 बजे तक बंद हो जाती है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से दरभंगा टावर, बड़ा बाजार, गुल्लोबाड़ा, मौलागंज, किलाघाट, बाकरगंज मुहल्लों की दुकानें रात 10.30 बजे तक खुली रहती है. बाजार में हैं तरह-तरह के लच्छे बाजार में सामान्य लच्छा 50 से 120 रुपये किलो, बनारसी लच्छा 120 रुपये, पटना का लच्छा 100 रुपये, हल्दीराम कंपनी का लच्छा 260 रुपये तथा कोलकाता का लच्छा 120 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रहा है. खरीदारों का मानना है कि इस वर्ष लच्छा में प्रति किलो 20 से 25 रुपये की वृद्धि हुई है. खजूर की मांग अधिक होने के कारण कई तरह के बाजार में है. इसकी कीमत 80 से 550 रुपये प्रतिकिलो है. पर्व को लेकर सर्वाधिक भीड़ कपड़ा बाजार में ही देखी जा रही है.
ईद की खरीदारी को ले दुकानदारी का समय बदला
देर रात तक खुली रहती है दुकानें फोटो संख्या- 20परिचय- ईद को ले बाजार में सजी लच्छी की दुकान फोटो संख्या- 21परिचय- रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी ग्राहकों की भीड़ फोटो संख्या- 22परिचय- सजी टोपी की दुकानें दरभंगा: रमजान बीतने के साथ-साथ ईद की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बाजार की रौनक खरीदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement