गढ़वा. सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस के साथ गाली-गलौज करने व हत्या का प्रयास करने के आरोपी पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की जमानत पर बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस संबंधित पुलिस की डायरी की मांग करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 20 जुलाई को सुनिश्चित की. जमानत के मामले में गढ़वा के अधिवक्ता मृणाल पांडेय ने तथा रांची के अधिवक्ता राजीव रंजन ने पैरवी की. इधर एक अन्य मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राशिकेश कुमार क ी अदालत में श्री दुबे को रिमांड किया गया. विदित हो कि श्री दुबे इस मामले में गढ़वा मंडल कारा में बंद हैं. २