10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया इफ्तार का आयोजन

लेस्लीगंज, पलामू लेस्लीगंज के बडी मसजीद परिसर में विधायक विदेश सिंह द्वारा इफतार का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में मुसलीम व हिंदु समुदाय के लोगों ने भाग लिया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि रमजान के अवसर पर प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा इफतार का आयोजन किया जाता है. इसके माध्यम से हिंदु-मुसलीम के […]

लेस्लीगंज, पलामू लेस्लीगंज के बडी मसजीद परिसर में विधायक विदेश सिंह द्वारा इफतार का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में मुसलीम व हिंदु समुदाय के लोगों ने भाग लिया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि रमजान के अवसर पर प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा इफतार का आयोजन किया जाता है. इसके माध्यम से हिंदु-मुसलीम के बीच प्रेम भाईचारा व एकता बढती है.

इफतार में मुखिया मोहम्मद आलम,कांग्रेसी नेता तारकेश्वर पासवान,बजरंगी प्रसाद,पंसस उदीत पासवान,वीरेंद्र कुमार,हुमायु खान,चंगेज खां,रसीद खलीफा,यतीन खलीफा,मुजफर खां,रेयाज खां,प्रदीप तिवारी,रामप्रकाश तिवारी आदि मौजूद थे. वारंटी गिरफ्तार लेस्लीगंज, पलामू: लेस्लीगंज व रमकंडा थाना की पुलिस के संयुक्त प्रयास से वारंटी मोहम्मद अफरोज को जुरू गांव से गिरफतार किया गया. लेस्लीगंज थाना प्रभारी निरंजन उरांव ने बताया कि मोहम्मद अफरोज रमकांडा के एक मामले में अभियुक्त है. वह कई दिनों से फरार था. लेस्लीगंज क्षेत्र में छिपाकर रहता था. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की ग्२ायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें