अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस के बाद प्रमुख के दावे का अध्ययन कर रहा पंचायती राज विभागमामला हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सीवान . हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला अब गरमाने लगा है. एक ओर जहां एक सप्ताह पूर्व प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में ज्ञापन बीडीसी सदस्यों ने बीडीओ को दिया था. वहीं दूसरी ओर प्रमुख सुशीला देवी ने बीडीओ को दिये आवेदन में दावा किया है कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में दिये गये ज्ञापन में जिन सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किया गया है, वह जाली है. एक सोची-समझी साजिश के तहत मुझे प्रताडि़त किया जा रहा है. प्रमुख ने अपने पक्ष में 21 बीडीसी सदस्यों का हस्ताक्षर किया ज्ञापन बीडीओ राकेश कुमार चौबे को सौंपा हैं. बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में जिन बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर का दावा प्रमुख ने किया है, उनमें शबनम आरा, अली अकबर, चंदा खातून, रजिया खातून, सरस्वती देवी, श्रीराम सिंह, महफूज आलम, चंद्रावती देवी, रवींद्र यादव, अशोक भगत, नागेंद्र चौधरी, हृदयानंद भगत, माकंर्डेय कुमार उपाध्याय, राम कुमार महतो, रंजू देवी, पार्वती देवी, नजमा खातून, राजेश कुमार, समीना खातून व गफूर मोहसीन शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि प्रमुख द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है. इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है.
फर्जी हस्ताक्षर कर गिनाये गये नाम : प्रमुख
अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस के बाद प्रमुख के दावे का अध्ययन कर रहा पंचायती राज विभागमामला हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सीवान . हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला अब गरमाने लगा है. एक ओर जहां एक सप्ताह पूर्व प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में ज्ञापन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement