25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक रेंजर्स ने किया संघर्षविराम उल्लंघन, महिला की मौत

जम्मू. प्रधानमंत्री की 17 जुलाई को होने वाली जम्मू यात्रा से पहले पाकिस्तानी रंेजर्स ने बुधवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मोर्टार दाग कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी और बीएसएफ के एक जवान समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर […]

जम्मू. प्रधानमंत्री की 17 जुलाई को होने वाली जम्मू यात्रा से पहले पाकिस्तानी रंेजर्स ने बुधवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मोर्टार दाग कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी और बीएसएफ के एक जवान समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से मोर्टार दागे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं. अंतिम खबर आने तक गोलीबारी जारी थी. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह लगभग 8:45 मिनट पर जम्मू जिले में अखनूर तहसील के कनाचक सेक्टर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी सीमा चौकी की रखवाली कर रहे एक जवान पर गोलियां चलायीं.’ उन्होंने कहा कि जब बीएसएफ के जवानों ने घायल जवान को एक वाहन में वहां से निकालने की कोशिश की, तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनपर भारी गोलीबारी की. बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं. घायल जवान अंजली कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दाग कर सीमा के असैन्य इलाकों को भी निशाना बनाया. तीन मोर्टार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कनाचक सेक्टर के काफी अंदर आकर गिरे. मोर्टार दागे जाने पर पोली देवी नामक 42 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 24 वर्षीय रमेश कुमार और 38 वर्षीय उधा देवी घायल हो गये. 21 चेनाब रेंजर्स (पाकिस्तान) ने आजम, पीर गराना, मेलाबेला इलाकों से भारत की सिदरवान और मालाबेला सीमा चौकियों पर गोलियां और मोर्टार दागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें